भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 2 मई को भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी. मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए कि कोविड-19 की पालना करते हुए ही मतगणना संपन्न करवाएं.
भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते के निर्देशानुसार विधानसभा उपचुनाव 2021 के दौरान मतगणना के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना एवं अन्य आवश्यक तैयारियों के संबंध में प्रभारी अधिकारियों की बैठक जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बैरवा ने ली. बैठक में कोविड-19 के संबंध में जारी गाइडलाइन की पालना के संबंध में अवगत करवाया गया.
पढ़ें- जीवन रक्षा के लिए संसाधन जुटाने में नहीं रखें कोई कमी : CM गहलोत
बैठक में मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण, मतगणना स्थल एवं वाहनों का सैनिटाइजेशन, कोविड 19 से सुरक्षा के लिए आवश्यक सामग्री रखने, मतगणना स्थल पर क्वॉरेंटाइन सेंटर, चिकित्सा दल की नियुक्ति के निर्देश दिए. उन्होंने मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले अधिकारियों, अभ्यर्थियों, कार्मिकों, पुलिस कार्मिकों, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता, मीडिया प्रतिनिधियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना तथा कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना व रैली के आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध आदि के संबंध में जानकारी दी.
भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जहां 17 अप्रैल को मतदान हुआ था. वहीं भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 2 मई को मतगणना होगी. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने समस्त तैयारी पूरी कर ली हैं.
कोरोना को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से जिले के तमाम उपखंड अधिकारी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने जीरो मोबिलिटी व माइक्रो कंटेनमेंट जोन में आवाजाही बिल्कुल ना हो, इसके निर्देश दिए.
साथ ही उन्होंने कहा कि शादी समारोह के सीजन में 50 से ज्यादा संख्या ना हो, 3 घंटे से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित ना होने देने के लिए पाबंद किया जाए. वहीं किराना व सब्जियों की ज्यादा से ज्यादा होम डिलीवरी करवाने के निर्देश दिए, जिससे कि बाजार व सब्जी मंडियों में अनावश्यक भीड़-भाड़ ना हो. उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेवजह आवाजाही करने व कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से पेश आएं एवं जिले में नाकाबंदी कर बाहर से हो रहे आवागमन को शत-प्रतिशत रोका जाना सुनिश्चित करें.