ETV Bharat / city

सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव: प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा आज, कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए होगी मतगणना

भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. भीलवाड़ा के पॉलिटेक्निक कॉलेज में कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए मतगणना संपन्न करवाई जाएगी. कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद ही लोगों को मतगणना केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 387 बूथों की 14 टेबल पर 28 राउंड में मतगणना होगी.

Sahada assembly result, Sahada assembly by election results
प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा आज
author img

By

Published : May 2, 2021, 8:19 AM IST

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को मतदान हुआ था. जिसकी आज राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी. चुनाव मैदान में 8 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा. भीलवाड़ा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना केंद्र में कॉविड नेगेटिव रिपोर्ट होने या दो बार वैक्सीनेशन होने के बाद ही मतगणना से जुड़े कर्मचारी, एजेंट व मीडिया कर्मियों को प्रवेश दिया जा रहा है. जहां पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य द्वार पर भी पुलिस का जाप्ता तैनात है. वहीं मतगणना केंद्र के बाहर कोई भी व्यक्ति एकत्रित नहीं हो, इसके लिए प्रोटोकॉल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए होगी मतगणना

भीलवाड़ा शहर में बढ़ते कोरोना को देखते हुऐ धारा 144 में कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके चलते आमजन को मतगणना केंद्र के बाहर एकत्रित नहीं होने दिया जा रहा है. कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट होने के बाद ही मतगणना से जुड़े अधिकारी कर्मचारी को प्रवेश दिया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतगणना केंद्र के अंदर एक आइसोलेशन वार्ड व दो ऑक्सीजन बेड लगाए हैं.

पढ़ें- Rajasthan By Election results 2021 : यहां देखें 3 सीटों पर नतीजों के सभी अपडेट LIVE

सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 387 बूथों की 14 टेबल पर 28 राउंड में मतगणना होगी. विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से डॉ. रतन लाल जाट, कांग्रेस की ओर से स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी त्रिवेदी, आरएलपी से वर्ष 2018 में भाजपा के प्रत्याशी रहे रूप लाल जाट के छोटे भाई बद्रीलाल जाट में मुख्य मुकाबला है.

ईटीवी भारत की टीम मतगणना स्थल पर पहुंची, जहां चाक-चौबंद व्यवस्था देखी गई. जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मतगणना केंद्र के बाहर आरएसी का जाप्ता तैनात किया गया है और मैं अपील करता हूं कि बाहर अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित ना करें.

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को मतदान हुआ था. जिसकी आज राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी. चुनाव मैदान में 8 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा. भीलवाड़ा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना केंद्र में कॉविड नेगेटिव रिपोर्ट होने या दो बार वैक्सीनेशन होने के बाद ही मतगणना से जुड़े कर्मचारी, एजेंट व मीडिया कर्मियों को प्रवेश दिया जा रहा है. जहां पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य द्वार पर भी पुलिस का जाप्ता तैनात है. वहीं मतगणना केंद्र के बाहर कोई भी व्यक्ति एकत्रित नहीं हो, इसके लिए प्रोटोकॉल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए होगी मतगणना

भीलवाड़ा शहर में बढ़ते कोरोना को देखते हुऐ धारा 144 में कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके चलते आमजन को मतगणना केंद्र के बाहर एकत्रित नहीं होने दिया जा रहा है. कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट होने के बाद ही मतगणना से जुड़े अधिकारी कर्मचारी को प्रवेश दिया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतगणना केंद्र के अंदर एक आइसोलेशन वार्ड व दो ऑक्सीजन बेड लगाए हैं.

पढ़ें- Rajasthan By Election results 2021 : यहां देखें 3 सीटों पर नतीजों के सभी अपडेट LIVE

सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 387 बूथों की 14 टेबल पर 28 राउंड में मतगणना होगी. विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से डॉ. रतन लाल जाट, कांग्रेस की ओर से स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी त्रिवेदी, आरएलपी से वर्ष 2018 में भाजपा के प्रत्याशी रहे रूप लाल जाट के छोटे भाई बद्रीलाल जाट में मुख्य मुकाबला है.

ईटीवी भारत की टीम मतगणना स्थल पर पहुंची, जहां चाक-चौबंद व्यवस्था देखी गई. जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मतगणना केंद्र के बाहर आरएसी का जाप्ता तैनात किया गया है और मैं अपील करता हूं कि बाहर अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित ना करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.