भीलवाड़ा. जिले के गुरुवार को कोरोना वायरस के चलते दो लोगों की मौत हो गई है. साथ ही कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या अब 21 हो गई है. राजस्थान में कोरोना से पहली मौत भीलवाड़ा निवासी व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई थी. जिसके बाद गुरुवार रात में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार दोनों ही मरीज गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. दोनों को किडनी, ब्लड शुगर सहित अन्य बीमारियां थी और दोनों वेन्टीलेटर पर थे. दोनों ही व्यक्तियों ने निजी अस्पताल में डायलिसिस करवाया था, जहां से उन्हें कोरोना वायरस की शुरुआत हुई.
पढ़ें- Corona effect: भाजपा की नई टीम का गठन भी Lock down की चपेट में...
फिलहाल, चिकित्सा विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है. जिले के ही 73 वर्षीय मृतक के बेटा और पोती भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, मरीज की मौत के बाद भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल से कोरोना संक्रमित के शव ले जाने के दौरान चिकित्सालय में आवाजाही रोक दी गई और जगह-जगह पुलिस का जाप्ता भी तैनात कर दिया गया.
भीलवाड़ा के राजमाता विजया राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य राजन नंदा ने कहा कि गुरुवार देर रात जिले के रायपुर क्षेत्र के नाथडियास गांव के सुवालाल की मौत हुई है. वह पहले शहर के एक निजी अस्पताल में गंभीर बीमारी के कारण भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद उसे महात्मा गांधी अस्पताल में रखा गया. सुवालाल गंभीर बीमारियों से ग्रसित था और वेंटिलेटर पर था. राज्य सरकार ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि मौत कोरोना के चलते हुई है या अन्य बीमारी से.