ETV Bharat / city

विधायक राम लाल जाट का भाजपा पर कटाक्ष, बोले- सरकारें सब भला करती हैं, लेकिन काम करने की क्षमता होनी चाहिए - Bhilwara News

भीलवाड़ा में प्रशासन गांवों के संग अभियान में विधायक राम लाल जाट ने लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए. इस दौरान विधायक ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए निशाना भी साधा.

विधायक राम लाल जाट समाचार, प्रशासन गांव के संग अभियान,MLA Ram Lal Jat News , prashasan gaon ke sang campaign, Bhilwara News
विधायक राम लाल जाट का भाजपा पर हमला
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 10:30 PM IST

भीलवाड़ा. कांग्रेस सरकार की योजना प्रशासन गांव संग अभियान के तहत कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री और माण्डल विधायक रामलाल जाट ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. जाट ने कहा कि कार्य तो सभी सरकार करती हैं मगर कार्य करने की क्षमता होनी चाहिए. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने जनहित का कोई कार्य नहीं किया है.

प्रशासन गांवों के संग अभियान में आज शनिवार को भीलवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत मालोला में स्थित राजकीय विद्यालय मे पट्टा वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 22 विभागों की ओर से आमजन की समस्‍याओं का हाथों-हाथ निदान भी किया गया. शिविर में माण्‍डल विधायक और डेयरी चैयरमेन रामलाल जाट ने पट्टे वितरण के साथ अन्‍य योजनाओं के प्रमाण पत्र भी लाभार्थियों को दिये.

विधायक राम लाल जाट का भाजपा पर हमला

पढ़ें. निहारिका राजे के लिए हुए अनुष्ठान में सांसद रजोरिया की मौजूदगी ने बढ़ाई हलचल...वसुंधरा समर्थकों के बीच चर्चा तेज

पूर्व मंत्री व माण्डल विधायक रामलाल जाट ने कहा कि आज हमें मालोला ग्राम पंचायत से जितने भी आवासीय पट्टों के आवेदन मिले थे, उन्‍हें वितरित कर दिये हैं. शिविर में ऐसे भी परिवार हैं जिन्‍हें 20 से 30 साल बाद पट्टे मिले हैं जिससे उनके चेहरे पर खुशी झलक रही है. शिविर में आमजन ने पानी को समस्‍या भी हमें बताई है जिसपर हमने दीपावली तक गांवों को चम्‍बल योजना से जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है. हमारा प्रयास है कि ग्राम पंचायत के समस्‍त ग्रामों को जल-जीवन मिशन से जल्द से जल्‍द जोड़ा जाए. इस शिविर के माध्‍यम से लोगों को पेंशन, जॉब कार्ड सहित कई योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है.

पढ़ें. राजस्थान के सियासी बदलाव को लेकर राहुल गांधी के आवास पर चर्चा...हो सकते हैं कई बड़े निर्णय

जाट ने इस दौरान भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सभी सरकार काम करती हैं मगर उनके कार्य करने की क्षमता होनी चाहिए. पिछली सरकार ने कभी भी एक रुपया पेंशन का नहीं बढ़ाया. गहलोत सरकार ने पेंशन वृद्धि के साथ ही जो भी घोषणाएं की हैं वह पूरी कर रही हैं. एसडीएम ओम प्रभा ने कहा कि यहां पर जॉब कार्ड, पीएम आवास योजना, पट्टे, नामान्‍तरण के साथ ही अन्‍य प्रकरणों का आज मौके पर ही निस्‍तारण किये जा रहे हैं.

हमारा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभांवित किया जाये. आज हमने करीब 30 वर्षों से पट्टे के इंतजार में बैठे लोगों को पट्टे बांटे हैं. पट्टा बनने से लाभान्वित पप्‍पू मिरासी ने कहा कि हमने पट्टा बनवाने के लिए कई बार कोशिश की थी मगर नहीं बन पाया था. हम मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही विधायक राम लाल जाट का आभार व्‍यक्‍त करते हैं जो 30 साल बाद हमें पट्टे मिल पाया है. इस दौरान एसडीएम ओमप्रभा, तहसीलदार लालाराम गुगरवाल, सुवाणा पंचायत समिति विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा और मालोला ग्राम पंचायत सरपंच कालू राम बलाई भी मौजूद रहे.

भीलवाड़ा. कांग्रेस सरकार की योजना प्रशासन गांव संग अभियान के तहत कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री और माण्डल विधायक रामलाल जाट ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. जाट ने कहा कि कार्य तो सभी सरकार करती हैं मगर कार्य करने की क्षमता होनी चाहिए. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने जनहित का कोई कार्य नहीं किया है.

प्रशासन गांवों के संग अभियान में आज शनिवार को भीलवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत मालोला में स्थित राजकीय विद्यालय मे पट्टा वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 22 विभागों की ओर से आमजन की समस्‍याओं का हाथों-हाथ निदान भी किया गया. शिविर में माण्‍डल विधायक और डेयरी चैयरमेन रामलाल जाट ने पट्टे वितरण के साथ अन्‍य योजनाओं के प्रमाण पत्र भी लाभार्थियों को दिये.

विधायक राम लाल जाट का भाजपा पर हमला

पढ़ें. निहारिका राजे के लिए हुए अनुष्ठान में सांसद रजोरिया की मौजूदगी ने बढ़ाई हलचल...वसुंधरा समर्थकों के बीच चर्चा तेज

पूर्व मंत्री व माण्डल विधायक रामलाल जाट ने कहा कि आज हमें मालोला ग्राम पंचायत से जितने भी आवासीय पट्टों के आवेदन मिले थे, उन्‍हें वितरित कर दिये हैं. शिविर में ऐसे भी परिवार हैं जिन्‍हें 20 से 30 साल बाद पट्टे मिले हैं जिससे उनके चेहरे पर खुशी झलक रही है. शिविर में आमजन ने पानी को समस्‍या भी हमें बताई है जिसपर हमने दीपावली तक गांवों को चम्‍बल योजना से जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है. हमारा प्रयास है कि ग्राम पंचायत के समस्‍त ग्रामों को जल-जीवन मिशन से जल्द से जल्‍द जोड़ा जाए. इस शिविर के माध्‍यम से लोगों को पेंशन, जॉब कार्ड सहित कई योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है.

पढ़ें. राजस्थान के सियासी बदलाव को लेकर राहुल गांधी के आवास पर चर्चा...हो सकते हैं कई बड़े निर्णय

जाट ने इस दौरान भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सभी सरकार काम करती हैं मगर उनके कार्य करने की क्षमता होनी चाहिए. पिछली सरकार ने कभी भी एक रुपया पेंशन का नहीं बढ़ाया. गहलोत सरकार ने पेंशन वृद्धि के साथ ही जो भी घोषणाएं की हैं वह पूरी कर रही हैं. एसडीएम ओम प्रभा ने कहा कि यहां पर जॉब कार्ड, पीएम आवास योजना, पट्टे, नामान्‍तरण के साथ ही अन्‍य प्रकरणों का आज मौके पर ही निस्‍तारण किये जा रहे हैं.

हमारा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभांवित किया जाये. आज हमने करीब 30 वर्षों से पट्टे के इंतजार में बैठे लोगों को पट्टे बांटे हैं. पट्टा बनने से लाभान्वित पप्‍पू मिरासी ने कहा कि हमने पट्टा बनवाने के लिए कई बार कोशिश की थी मगर नहीं बन पाया था. हम मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही विधायक राम लाल जाट का आभार व्‍यक्‍त करते हैं जो 30 साल बाद हमें पट्टे मिल पाया है. इस दौरान एसडीएम ओमप्रभा, तहसीलदार लालाराम गुगरवाल, सुवाणा पंचायत समिति विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा और मालोला ग्राम पंचायत सरपंच कालू राम बलाई भी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 16, 2021, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.