भीलवाड़ा. चुनाव आयोग की ओर से जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. जहां 23 मार्च से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और 17 अप्रैल को मतदान होगा. साथ ही 2 मई को मतगणना होगी. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव आयोजन के साथ ही आदर्श आचार संहिता पालना को लेकर बुधवार को भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते और जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा प्रेस से मुखातिब हुए.
जहां जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि क्षेत्र में धारा 144 लगाते हुए आचार संहिता की पालना के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है, जो क्षेत्र में सघन दौरा कर रही है. वहीं कोरोना जैस महामारी के चलते गत विधानसभा चुनाव में जहां सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 280 मतदान केंद्र से इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाते हुए 387 कर दी गई है. बुधवार को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सभी सेक्टर और एरिया मजिस्ट्रेट को मौके पर भेज दिया गया है. साथ ही स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग पूरी तरह तैयार है.
पढ़ें- भरतपुर में दंगल का फाइनल हारी पहलवान बबीता फोगाट की ममेरी बहन, हरियाणा में जाकर की खुदकुशी
वहीं भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद पुलिस भी मुस्तैद हो गई है. साथ ही हमने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में जितने भी पुलिस स्टेशन है, वहां के थाना प्रभारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं. वहीं जिले के प्रत्येक थानाधिकारी को चुनाव संपन्न होने तक एक्टिव रहने के निर्देश दिए हैं. हमारा उद्देश्य स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपादित करवाना है.