भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल बिरडा ने अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. बैठक में अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर जो भी शिकायत दर्ज हैं उनको गंभीरता से लेते हुए, धरातल पर पहुंच कर तुरंत निस्तारण करवाया जाए. वहीं चिकित्सा विभाग से मौसमी बीमारियों और निःशुल्क दवा योजना के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए.
पढ़ें:अलवर में फिर हुआ भीड़तंत्र हावी, गौतस्करों को पीटा
उन्होंने विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को ट्रांसफार्मर बदलवाने में दिक्कत आती है, जिससे उनकी फसल भी जल जाती है. इससे निबटने के लिए किसी भी किसान की शिकायत पर विद्युत ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द बदला जाए. जिससे किसान समय पर सिंचाई कर सके.