ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: नई अफीम नीति के तहत 177 किसान होंगे लाभान्वित - नई अफीम नीति

केंद्र सरकार ने प्रदेश में अफीम नीति में बदलाव किया है. जिसके तहत भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले के 177 किसान लाभान्वित होंगे. इन किसानों को नारकोटिक्स विभाग के कार्यालय भीलवाड़ा में नई अफीम की फसल की बुवाई के लिए पट्टे वितरण का काम शुरू हो गया है. पट्टे मिलने पर किसानों ने खुशी जाहिर की.

भीलवाड़ा अफीम खेती , BHILWARA NEWS
अफीम के पट्टे मिलने से किसान खुश
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 3:22 PM IST

भीलवाड़ा. हाल ही में भारत सरकार के नारकोटिक्स विभाग ने नई अफीम नीति में बदलाव किया है. जिसके तहत भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के किसानों को लाभ मिल रहा है. जहां पहले 4.5 किलो मार्फिन प्रति हेक्टेयर के औसत के आधार पर पट्टे दिए गए थे. जिसमें कुछ सरकार ने रियायत बरतते हुए 4 किलो मार्फिन प्रति हेक्टेयर के हिसाब से किसानों को पट्टे वितरण किए जा रहे हैं. जिससे भीलवाड़ा नारकोटिक्स विभाग के अंतर्गत भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले के 177 किसान लाभान्वित होंगे.

अफीम के पट्टे मिलने से किसान खुश

अच्छी उपज होने की उम्मीद
ईटीवी भारत की टीम ने भीलवाड़ा नारकोटिक्स विभाग में पट्टे वितरण के समय किसानों से अफीम की खेती के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा, कि सरकार के नियमों में शिथिलता बरतने से हमारे अफीम के पट्टे वापस मिल रहे हैं, जो बहुत ही अच्छा है. वहीं उन्होंने कहा, कि इस बार अच्छी फसल की उम्मीद है.

पढ़ेंः भीलवाड़ा: ACB ने 600 रुपए की रिश्वत लेते हुए VDO को किया ट्रैप

5395 किसानों को पट्टे जारी
भीलवाड़ा नारकोटिस विभाग के जिला अफीम अधिकारी संजय सिंह ने कहा, कि इस विभाग के अंतर्गत भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले आते हैं. जिसमें से भीलवाड़ा की 4 तहसीलों में अफीम की फसल की बुवाई होती है. वहीं चित्तौड़गढ़ तहसील बेगू में अफीम की फसल की बुवाई होती है. साल 2019-20 में पहले 5395 किसानों को पट्टे जारी किए गए. 244 गांवों में 371.95 हेक्टेयर जमीन पर अफीम की फसल की बुवाई हो चुकी है.

अफीम की नीति में बदलाव
हाल ही में भारत सरकार ने अफीम की नीति में कुछ बदलाव किया है. जहां 4 किलो प्रति हेक्टेयर मार्फिन औसत पर पट्टे वितरण किए जा रहे हैं. जिससे भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के 177 किसानों को पट्टे वितरण किए गए हैं. अबतक दोनों जिलों में 5572 किसान को अफीम के पट्टे मिल गए हैं.

किसानों को मिली राहत
जिले के जहाजपुर क्षेत्र के किसान शंकर लाल गुर्जर ने कहा, कि हमें उम्मीद थी, कि सरकार किसानों को राहत देने के लिए पहल करेगी. जिसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं. वहीं अब जो पट्टे मिले हैं, उनमें जल्द ही अफीम की फसल की बुवाई करेंगे. इस बार रबी की फसल के साथ बोने से कुछ देर से बुआई हो रही है ,लेकिन मौसम अनुकूल रहा तो इसमें अच्छी उपज हो सकती है.

भीलवाड़ा. हाल ही में भारत सरकार के नारकोटिक्स विभाग ने नई अफीम नीति में बदलाव किया है. जिसके तहत भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के किसानों को लाभ मिल रहा है. जहां पहले 4.5 किलो मार्फिन प्रति हेक्टेयर के औसत के आधार पर पट्टे दिए गए थे. जिसमें कुछ सरकार ने रियायत बरतते हुए 4 किलो मार्फिन प्रति हेक्टेयर के हिसाब से किसानों को पट्टे वितरण किए जा रहे हैं. जिससे भीलवाड़ा नारकोटिक्स विभाग के अंतर्गत भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले के 177 किसान लाभान्वित होंगे.

अफीम के पट्टे मिलने से किसान खुश

अच्छी उपज होने की उम्मीद
ईटीवी भारत की टीम ने भीलवाड़ा नारकोटिक्स विभाग में पट्टे वितरण के समय किसानों से अफीम की खेती के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा, कि सरकार के नियमों में शिथिलता बरतने से हमारे अफीम के पट्टे वापस मिल रहे हैं, जो बहुत ही अच्छा है. वहीं उन्होंने कहा, कि इस बार अच्छी फसल की उम्मीद है.

पढ़ेंः भीलवाड़ा: ACB ने 600 रुपए की रिश्वत लेते हुए VDO को किया ट्रैप

5395 किसानों को पट्टे जारी
भीलवाड़ा नारकोटिस विभाग के जिला अफीम अधिकारी संजय सिंह ने कहा, कि इस विभाग के अंतर्गत भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले आते हैं. जिसमें से भीलवाड़ा की 4 तहसीलों में अफीम की फसल की बुवाई होती है. वहीं चित्तौड़गढ़ तहसील बेगू में अफीम की फसल की बुवाई होती है. साल 2019-20 में पहले 5395 किसानों को पट्टे जारी किए गए. 244 गांवों में 371.95 हेक्टेयर जमीन पर अफीम की फसल की बुवाई हो चुकी है.

अफीम की नीति में बदलाव
हाल ही में भारत सरकार ने अफीम की नीति में कुछ बदलाव किया है. जहां 4 किलो प्रति हेक्टेयर मार्फिन औसत पर पट्टे वितरण किए जा रहे हैं. जिससे भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के 177 किसानों को पट्टे वितरण किए गए हैं. अबतक दोनों जिलों में 5572 किसान को अफीम के पट्टे मिल गए हैं.

किसानों को मिली राहत
जिले के जहाजपुर क्षेत्र के किसान शंकर लाल गुर्जर ने कहा, कि हमें उम्मीद थी, कि सरकार किसानों को राहत देने के लिए पहल करेगी. जिसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं. वहीं अब जो पट्टे मिले हैं, उनमें जल्द ही अफीम की फसल की बुवाई करेंगे. इस बार रबी की फसल के साथ बोने से कुछ देर से बुआई हो रही है ,लेकिन मौसम अनुकूल रहा तो इसमें अच्छी उपज हो सकती है.

Intro:भीलवाड़ा- हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रदेश में अफीम नीति में बदलाव किया है । जिसके तहत भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले के 177 किसान लाभान्वित होंगे। इन किसानों को नारकोटिक्स विभाग के कार्यालय भीलवाड़ा में नई अफीम की फसल की बुवाई के लिए पट्टे वितरण का काम शुरू हो गया है। जहां किसानों को पट्टे मिलने पर किसानों ने खुशी जाहिर की।


Body:हाल ही में भारत सरकार के नारकोटिक्स विभाग ने नई अफीम नीति में बदलाव किया है। जहां पहले 4.5 किलो मार्फिन प्रति हेक्टेयर का औसत के आधार पर पट्टे दिए गए थे । जिसमें कुछ सरकार ने रियायत बरतते हुए 4 किलो मार्फिन प्रति हेक्टेयर के हिसाब से किसानों को पट्टे वितरण किए जा रहे हैं । जिससे भीलवाड़ा नारकोटिक्स विभाग के अंतर्गत भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले के 177 किसान लाभान्वित होंगे। सरकार की नई घोषणा के बाद 177 किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
ईटीवी भारत की टीम ने भीलवाड़ा नारकोटिक्स विभाग में पट्टे वितरण के समय किसान को अफीम की खेती के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि सरकार ने नियमों में शिथिलता बरतने से हमारे को हमारे अफीम के पट्टे वापस मिल रहे हैं। जो बहुत ही अच्छा है।ओर ह हमारे को फसल मे अच्छी उपज होने की उम्मीद है और हम अच्छा काम करेंगे ।

भीलवाड़ा नारकोटिस विभाग के जिला अफीम अधिकारी संजय सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा नारकोटिक्स विभाग के अंतर्गत भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले आते हैं । जिसमें भीलवाड़ा जिले की 4 तहसीलों में अफीम की फसल की बुवाई होती है । भीलवाड़ा जिले की कोटडी, मांडलगढ़ ,बिजोलिया व चित्तौड़गढ़ तहसील बेगू में अफीम की फसल की बुवाई होती है।फसल वर्ष 2019-20 में पहले 5395 किसानों को पट्टे जारी किए गए। जो 244 गांवों में 371.95 हेक्टेयर जमीन पर अफीम की फसल की बुवाई हो चुकी है। वही हाल ही में भारत सरकार ने अफीम की नीति में कुछ बदलाव किया है । जहां 4 किलो प्रति हेक्टेयर मार्फिन औसत पर पट्टे वितरण किए जा रहे हैं । जिससे भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले के 177 किसानों को पट्टे वितरण किए गए हैं। भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले में अब कुल मिलाकर 5572 किसान को अफीम के पट्टे मिल गए हैं।

बाइट -संजय सिंह
जिला अफीम अधिकारी भीलवाड़ा

वही अफीम का पट्टा लेने आए भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र के किसान शंकर लाल गुर्जर ने कहा कि सरकार ने अफीम की नीति में बदलाव किया है। हमारे को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री किसानों को कुछ राहत प्रदान करने के लिए पहल करेगे। जिसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं । वही अब हमारे को जो पट्टे मिले हैं हम जल्द ही अफीम की फसल की बुवाई करेंगे ।इस बार रबी की फसल के साथ बोने से कुछ देर से बुआई हो रही है ।लेकिन मौसम अनुकूल रहा तो इसमें अच्छी उपज हो सकती है।

वाइट -शंकरलाल
अफीम किसान

अब देखना यह होगा कि प्रकृति ने अगर साथ दिया तो भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले के अफीम काश्तकारों के यहां अफीम उत्पन्न होती है या नहीं।
सोमदत्त त्रिपाठी ईटीवी भारत भीलवाड़ा

पीटीसी -सोमदत्त त्रिपाठी भीलवाड़ा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.