भीलवाड़ा. सरकार जहां ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में पारदर्शिता की बात कर रही है. वहीं भीलवाड़ा के जिला परिवहन कार्यालय में दलालों का दलदल नजर आ रहा है. जहां लाइसेंस नवीनीकरण और वाहनों का पंजीकरण के लिए बिना दलाल के कोई काम नहीं हो रहा है. यहां तक कि जिला परिवहन अधिकारी के चेंबर के पीछे बने एक अस्थाई गेट से काफी संख्या में दलाल घुसते हुए नजर आए, जिन्हें ईटीवी भारत ने अपने कैमरे में कैद किया.
इस पर जिला परिवहन अधिकारी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा की दलालों की समस्या पूरे देश की समस्या है. हमारे यहां अभी डाक सिस्टम लागू कर दिया गया है. कार्यालय में जो भी लाइसेंस बनवाने आते हैं, उन्हें डाक से ही लाइसेंस भेजा जाता है. केवल हैवी कॉमर्शियल व्हीकल्स के लिए जो लोग मुखत्यारनामा लेकर आते हैं उनके साथ 10 से 12 लोग होते हैं, वो उन्हीं के प्रतिनिधी होते हैं.
पढ़ें: पुलवामा हमले की पहली बरसी पर संयोग, शहीद रोहिताश के परिवार में जन्मा छोटा 'रोहिताश'
अधिकारी ने कहा कि दलाल की भूमिका को बिल्कुल खत्म कर दिया गया है. लेकिन इस दौरान जब उनसे दलालों के पीछे के रास्ते से अंदर घुसने का सवाल किया गया तो वे इसे टालते नजर आए.