ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - भीलवाड़ा में युवक का शव

भीलवाड़ा में एक किशोर का शव पेड़ से लटका मिला. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल स्तिथ मोर्चरी पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही शव उठाने से भी इनकार कर दिया.

भीलवाड़ा में किशोर का शव, boy dead body in bhilwara
पेड़ से लटका मिला किशोर का शव
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 10:36 PM IST

भीलवाड़ा. बनेड़ा थाना क्षेत्र में एक किशोर का शव पेड़ से लटका मिला. किशोर के हाथ-पैर बंधे हुए थे. जानकारी के अनुसार किशोर ननिहाल के लिए निकला था. पुलिस ने मौके पर एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः क्राइम कैपिटल : जयपुर के मानसरोवर इलाके में फायरिंग, महिला के गोली लगने से हुई मौत

पुलिस ने किशोर के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल स्तिथ मोर्चरी पर विरोध प्रदर्शन किया और शव उठाने से भी इनकार कर दिया. बनेड़ा थाना पुलिस ने हत्‍या का मामला दर्ज कर घटनास्‍थल से सबूत इकट्ठा कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया.

पेड़ से लटका मिला किशोर का शव

बनेड़ा थाना क्षेत्र के रेण गांव का किशोर अपने ननिहाल डाबला गांव के लिए निकला था. लेकिन वह लौटकर घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की. इस दौरान उसका शव खेत में मिला. उसके हाथ-पैर बंधे हुए मिले. शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. इस संबंध में करणी सेना के आक्रोशित लोगों ने जिला अस्‍पताल की मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन करते हुए हत्या का मामला दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने लोगों की समझाइश की. इसके बाद मेडिकल बोर्ड से किशोर के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.

पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्‍द्र कुमार ने कहा कि हमें डाबला गांव से सूचना मिली थी कि एक 17 वर्षिय युवक अपने ननिहाल आया हुआ था. जिसका खेत में शव पेड़ से लटका हुआ है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने मृतक की फोन कॉल डिटेल निकाली है. साथ ही उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ेंः अजमेर : दरगाह कमेटी के कर्मचारी ने की आत्महत्या, पत्नी ने सहायक नाजिम और कर्मचारी पर लगाए गंभीर आरोप

हत्‍या के मामले में गांव की किसी महिला की ओर से झगड़ा करने की बात भी सामने आई है. वहीं करणी सेना के प्रदेशाध्‍यक्ष योगेन्‍द्र सिंह कटार और मृतक के दादा प्रेम सिंह पुरावत ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

भीलवाड़ा. बनेड़ा थाना क्षेत्र में एक किशोर का शव पेड़ से लटका मिला. किशोर के हाथ-पैर बंधे हुए थे. जानकारी के अनुसार किशोर ननिहाल के लिए निकला था. पुलिस ने मौके पर एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः क्राइम कैपिटल : जयपुर के मानसरोवर इलाके में फायरिंग, महिला के गोली लगने से हुई मौत

पुलिस ने किशोर के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल स्तिथ मोर्चरी पर विरोध प्रदर्शन किया और शव उठाने से भी इनकार कर दिया. बनेड़ा थाना पुलिस ने हत्‍या का मामला दर्ज कर घटनास्‍थल से सबूत इकट्ठा कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया.

पेड़ से लटका मिला किशोर का शव

बनेड़ा थाना क्षेत्र के रेण गांव का किशोर अपने ननिहाल डाबला गांव के लिए निकला था. लेकिन वह लौटकर घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की. इस दौरान उसका शव खेत में मिला. उसके हाथ-पैर बंधे हुए मिले. शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. इस संबंध में करणी सेना के आक्रोशित लोगों ने जिला अस्‍पताल की मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन करते हुए हत्या का मामला दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने लोगों की समझाइश की. इसके बाद मेडिकल बोर्ड से किशोर के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.

पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्‍द्र कुमार ने कहा कि हमें डाबला गांव से सूचना मिली थी कि एक 17 वर्षिय युवक अपने ननिहाल आया हुआ था. जिसका खेत में शव पेड़ से लटका हुआ है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने मृतक की फोन कॉल डिटेल निकाली है. साथ ही उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ेंः अजमेर : दरगाह कमेटी के कर्मचारी ने की आत्महत्या, पत्नी ने सहायक नाजिम और कर्मचारी पर लगाए गंभीर आरोप

हत्‍या के मामले में गांव की किसी महिला की ओर से झगड़ा करने की बात भी सामने आई है. वहीं करणी सेना के प्रदेशाध्‍यक्ष योगेन्‍द्र सिंह कटार और मृतक के दादा प्रेम सिंह पुरावत ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Last Updated : Aug 17, 2021, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.