भीलवाड़ा. भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति के पद पर बुधवार को हुए उपचुनाव में भाजपा की सभापति मंजू चेचानी विजयीं हुईं. भीलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र में एक ही बोर्ड में चौथी बार सभापति बनीं. 9 दिन पहले ही राज्य सरकार ने कांग्रेस की वरिष्ठ पार्षद मंजू पोखरना को सभापति मनोनीत किया था.
मंजू पोखरना बुधवार को हुए उपचुनाव में वापस कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाई गईं. जहां 9 दिन की सभापति मंजू पोखरना को 9 मत मिले तो वहीं भाजपा की मंजू चेचानी ने 42 वोट लेने का रिकॉर्ड बनाया.
भीलवाड़ा नगर परिषद के इतिहास में ये पहला मौका है, जब एक ही कार्यकाल में चौथी सभापति बनी है. बुधवार को हुए उपचुनाव में भाजपा पार्षद मंजू चेचानी अबतक के सबसे ज्यादा 42 वोट लेकर सभापति बनीं. चेचानी के सामने कांग्रेस की वर्तमान सभापति मंजू पोखरना ने पर्चा भरा था, लेकिन 9 दिन की सभापति को 9 वोट ही मिले.
यह भी पढ़ें : राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की ठंड, मंगलवार रात को 5 डिग्री तक लुढ़का पारा
भाजपा की सभापति मंजू चेचानी का कार्यकाल अगस्त 2020 तक का रहेगा. चेचानी भीलवाड़ा नगर परिषद की 22 वीं सभापति बनी हैं. वहीं बुधवार को अनीता कंवर ने भी निर्दलीय पर्चा भरा था, लेकिन नाम वापसी के दौरान उन्होंने नाम वापस ले लिया. भीलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र में 55 पार्षद हैं. जिनमें से 54 पार्षदों ने बुधवार को मतदान किया था.