भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में हेलमेट पहनने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को ज्ञापन दिया है. जिसमें उन्होंने हेलमेट नहीं होने पर चालान नहीं काट कर चालकों को हेलमेट देने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने मास्क की भी सख्ती से पालना करवाने की मांग की है.
जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि, केंद्र और राज्य सरकार ने सड़क दुर्घटना लोगों की मौत में कमी लाने के लिए हेलमेट और अन्य नियमों पर जुर्माना लगाया है. उसका हम स्वागत करते हैं. पिछले कुछ दिनों से भीलवाड़ा में भी इस पर सख्ती की गई है. मगर जुर्माने से जनता पर प्रभाव नहीं पड़ रहा है. इसके कारण उन्होंने पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को ज्ञापन देकर मांग की है कि, जुर्माने की जगह पर उन्हें उनके द्वारा हेलमेट खरीदवाया जाए. साथ ही लोगों को हेलमेट पहनने के लिए सख्त हिदायत दी जाए. जिससे कि जनता में हेलमेट के प्रति जागरूकता बढ़ेगी.
ये पढ़ें: भीलवाड़ा: व्यापारियों ने निजी बिजली कंपनी का जताया विरोध, फूंका पुतला
बता दें कि, केंद्र सरकार की ओर से 1 सितंबर 2019 को नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया था. जिसमें राज्य सरकार ने संसोधन के बाद 8 जुलाई 2020 को प्रदेश भर में लागू कर दिया है. ऐसे में अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अधित जुर्माना भी वसूला जाएगा. ऐसे में भीलवाड़ा जिले में अब यातायात ने नियमों का उल्लंघन करना चालकों के लिए महंगा पड़ रहा है. साथ ही लोगों को नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है.