भीलवाड़ा. प्रदेश के परिवहन विभाग ने भीलवाड़ा परिवहन विभाग को वर्ष 2020-21 में 139 करोड़ रुपए राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य दिया था. जहां भीलवाड़ा परिवहन विभाग में लक्ष्य के मुताबिक, 113 करोड़ का लक्ष्य अर्जित कर लिया है. वहीं, ई रवाना से राजस्व वसूली में भीलवाड़ा राजस्थान में पहले पायदान पर है. वहीं, राजस्व वसूली के लिए होली के दिन भी कार्यालय खुला रहेगा.
जिला परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि परिवहन विभाग को 139 करोड़ रुपए का लक्ष्य वर्ष 2020-21 में अर्जित करने का लक्ष्य दिया था. कोरोना संकट में भी हमने 113 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली कर ली है. मार्च माह में 38 करोड़ का लक्ष्य दिया था. उसके अनुरूप 26 करोड़ रुपए लक्ष्य अर्जित कर चुके हैं. साथ ही, भीलवाड़ा परिवहन विभाग के अंतर्गत उड़न दस्ते को 30 लाख रूपए का मार्च माह का लक्ष्य दिया था, जो अभी तक 25 लाख रुपए की राशि वसूल कर ली है.
पढ़ें: अलवर: कोरोना ने फीकी की बाजार की चमक, दुकानदार हुए परेशान
वहीं, ई रवाना की वसूली में राजस्थान में सबसे पहले पायदान पर भीलवाड़ा है. अभी डेढ़ करोड़ रुपए ई रवाना के नाम से वसूली कर ली है, जहां सरकार ने जनवरी 2020 में एक सॉफ्टवेयर लागू किया था. उसी सॉफ्टवेयर में माइनिंग सॉफ्टवेयर के जरिए हमने 2600 गाड़ियों के 16 हजार चालान बनाए हैं. उन्होंने भीलवाड़ा के वाहन स्वामियों से अपील की कि एमएसटी योजना सरकार लेकर आई है. 31 जनवरी 2021 तक बकाया जमा करवा देना है, जिससे उनकी पेनल्टी में ब्याज माफ हो जाएगी. भीलवाड़ा राजस्व अर्जित करने के लिए भीलवाड़ा परिवहन कार्यालय का केस काउंटर होली और धुलंडी के दिन भी खुला रहेगा. जहां कार्यालय आकर अपना जुर्माना जमा करवा सकते हैं और ब्याज व पेनल्टी में छुट का लाभ ले सकते हैं.