ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ का राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार के लिए हुआ चयन - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार

भीलवाड़ा के जिला परिवहन अधिकारी डाॅ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ का राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. डाॅ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ को ये पुरस्कार 18 जनवरी 2021 को दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की मौजूदगी में प्रदान किया जाएगा.

bhilwara news, जिला परिवहन अधिकारी, राष्ट्रीय पुरस्कार
भीलवाड़ा में परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 9:31 AM IST

भीलवाड़ा. जिला परिवहन अधिकारी डाॅ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ का राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से उनका चयन किया गया है. इससे राठौड़ के शुभचिंतकों और भीलवाड़ा जिले के ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों में खुशी की लहर है.

जिला परिवहन अधिकारी डाॅ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ को ये पुरस्कार 18 जनवरी 2021 को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री (सेवानिवृत जनरल) वीके सिंह और और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत की मौजूदगी में प्रदान किया जाएगा. इस पुरुस्कार के तहत डाॅ. राठौड़ को 5 लाख रुपये का चेक, गोल्ड मेडल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि डाॅ. राठौड़ को ये पुरस्कार राजस्थान सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के चयन के बाद दिया जा रहा है.

पढ़ें: बीकानेर में पहले दिन 191 लोगों ने लगवाया टीका, कलेक्टर बोले- नहीं कोई साइड इफेक्ट

डाॅ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ अजमेर के भिनाय तहसील के ग्राम पंचायत सिंगावल के निवासी हैं. डाॅ. राठौड़ की प्रारम्भिक शिक्षा गांव सिंगावल में ही हुई है. उन्होंने सीनियर सेकेंडरी नारायण उच्च माध्यमिक स्कूल विजयनगर से साल 1990 में उत्तीर्ण की. 1991-1994 में डाॅ. राठौड़ ने राजकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालयअजमेर से मैकेनिकिल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया. उसके बाद अस्थायी रूप से अकाल राहत कार्य में कनिष्ठ अभियन्ता के रूप में भिनाय ब्लाॅक में कार्य किया. 1995 में डाॅ. राठौड़ का चयन सीमा सुरक्षा बल की इण्डो-पाक बाॅर्डर पर स्थापित इंजीनियरिंग सेटअप में हुआ. उन्होंने डेढ़ वर्ष सीमा सुरक्षा बल में कार्य किया.

पढ़ें: समय पर इलाज न हो तो रेबीज से जा सकती है मरीज की जान, जानें क्या है उपचार

सीमा सुरक्षा बल में रहते हुए परिवहन विभाग में मोटर वाहन उप निरीक्षक के पद के लिए 1995 में राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी, जिसमें उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. सीमा सुरक्षा बल से सेवामुक्त होकर 24 अगस्त 1996 में परिवहन विभाग मे मोटर वाहन उप निरीक्षक के पद पर ज्वाइन किया. साल 2003 में डाॅ. राठौड को राज्य सरकार ने पदोन्नत कर मोटर वाहन निरीक्षक बनाया. इसके बाद साल 2013 में डाॅ.राठौड की पदोन्नति जिला परिवहन अधिकारी के पद पर हुई. डाॅ. राठौड की प्रथम नियुक्ति झालावाड़ में हुई. उसके बाद रामगंज मण्डी(कोटा), अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, सिरोही, उदयपुर, करौली और जयपुर में पदस्थापित रहे. वर्तमान में जिला परिवहन अधिकार भीलवाड़ा के पद पर कार्यरत हैं. डाॅ. राठौड़ ने 3 वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग के बाद 5 मास्टर डिग्रियां प्राप्त की. डाॅ. राठौड ने डिप्लोमा इन लॉजिस्टिक मैनेजमेंट, पत्रकारिता में डिग्री, एलएलएम के साथ सड़क सुरक्षा एवं कानून विषय में पीएचडी की है. इस विषय में पीएचडी करने वाले देश के पहले व्यक्ति हैं. डाॅ. राठौड़ प्रारम्भ से ही सामाजिक कार्यों से जुडे रहे हैं. उन्होंने शिव जिन्दल फाउंडेशन, समग्र ग्राम विकास समिति सिंगावल, राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ के अध्यक्ष, राजस्थान परिवहन सेवा परिषद के अध्यक्ष, ऑल इंडिया फेडरेशन आफ मोटर व्हीकल डीपार्टमेंट के कार्यकारी सचिव और राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के सलाहकार के रूप में भी कार्य किया.

भीलवाड़ा. जिला परिवहन अधिकारी डाॅ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ का राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से उनका चयन किया गया है. इससे राठौड़ के शुभचिंतकों और भीलवाड़ा जिले के ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों में खुशी की लहर है.

जिला परिवहन अधिकारी डाॅ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ को ये पुरस्कार 18 जनवरी 2021 को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री (सेवानिवृत जनरल) वीके सिंह और और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत की मौजूदगी में प्रदान किया जाएगा. इस पुरुस्कार के तहत डाॅ. राठौड़ को 5 लाख रुपये का चेक, गोल्ड मेडल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि डाॅ. राठौड़ को ये पुरस्कार राजस्थान सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के चयन के बाद दिया जा रहा है.

पढ़ें: बीकानेर में पहले दिन 191 लोगों ने लगवाया टीका, कलेक्टर बोले- नहीं कोई साइड इफेक्ट

डाॅ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ अजमेर के भिनाय तहसील के ग्राम पंचायत सिंगावल के निवासी हैं. डाॅ. राठौड़ की प्रारम्भिक शिक्षा गांव सिंगावल में ही हुई है. उन्होंने सीनियर सेकेंडरी नारायण उच्च माध्यमिक स्कूल विजयनगर से साल 1990 में उत्तीर्ण की. 1991-1994 में डाॅ. राठौड़ ने राजकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालयअजमेर से मैकेनिकिल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया. उसके बाद अस्थायी रूप से अकाल राहत कार्य में कनिष्ठ अभियन्ता के रूप में भिनाय ब्लाॅक में कार्य किया. 1995 में डाॅ. राठौड़ का चयन सीमा सुरक्षा बल की इण्डो-पाक बाॅर्डर पर स्थापित इंजीनियरिंग सेटअप में हुआ. उन्होंने डेढ़ वर्ष सीमा सुरक्षा बल में कार्य किया.

पढ़ें: समय पर इलाज न हो तो रेबीज से जा सकती है मरीज की जान, जानें क्या है उपचार

सीमा सुरक्षा बल में रहते हुए परिवहन विभाग में मोटर वाहन उप निरीक्षक के पद के लिए 1995 में राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी, जिसमें उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. सीमा सुरक्षा बल से सेवामुक्त होकर 24 अगस्त 1996 में परिवहन विभाग मे मोटर वाहन उप निरीक्षक के पद पर ज्वाइन किया. साल 2003 में डाॅ. राठौड को राज्य सरकार ने पदोन्नत कर मोटर वाहन निरीक्षक बनाया. इसके बाद साल 2013 में डाॅ.राठौड की पदोन्नति जिला परिवहन अधिकारी के पद पर हुई. डाॅ. राठौड की प्रथम नियुक्ति झालावाड़ में हुई. उसके बाद रामगंज मण्डी(कोटा), अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, सिरोही, उदयपुर, करौली और जयपुर में पदस्थापित रहे. वर्तमान में जिला परिवहन अधिकार भीलवाड़ा के पद पर कार्यरत हैं. डाॅ. राठौड़ ने 3 वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग के बाद 5 मास्टर डिग्रियां प्राप्त की. डाॅ. राठौड ने डिप्लोमा इन लॉजिस्टिक मैनेजमेंट, पत्रकारिता में डिग्री, एलएलएम के साथ सड़क सुरक्षा एवं कानून विषय में पीएचडी की है. इस विषय में पीएचडी करने वाले देश के पहले व्यक्ति हैं. डाॅ. राठौड़ प्रारम्भ से ही सामाजिक कार्यों से जुडे रहे हैं. उन्होंने शिव जिन्दल फाउंडेशन, समग्र ग्राम विकास समिति सिंगावल, राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ के अध्यक्ष, राजस्थान परिवहन सेवा परिषद के अध्यक्ष, ऑल इंडिया फेडरेशन आफ मोटर व्हीकल डीपार्टमेंट के कार्यकारी सचिव और राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के सलाहकार के रूप में भी कार्य किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.