भीलवाड़ा. राजस्थान में 10 मई से संपूर्ण लॉकडाउन लागू है. प्रशासन सख्ती के साथ लॉकडाउन की पालना करवा रहा है. मंगलवार को भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते शहर की सड़कों पर साइकिल से गश्त करने निकले. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि अब समझाइश का दौर खत्म हो गया और अब बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. कलेक्टर ने बेवजह घूमते लोगों को पकड़ा और क्वॉरेंटाइन कर दिया.
पढे़ं: वेंटिलेटर निजी अस्पताल को देने का मामला, गहलोत के मंत्री और विधायक हुए आमने-सामने
कलेक्टर बेवजह घूमते लोगों के जवाबों से असंतुष्ठ नजर आए और उनके दोपहिया वाहनों को जब्त करवा दिए. कलेक्टर अपने आवास से साइकिल चलाते हुए रेलवे स्टेशन चौराहा, भीमगंज थाना, माणिक्य नगर चौराहा, श्रीगेस्ट हाउस चौराहा, रोडवेज बस स्टेण्ड चौराहा होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे.
नकाते ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 मई से सख्त लॉकडाउन लगाया है. जिसमें किसी भी व्यक्ति को बिना किसी आवश्यक कार्य से बाहर नहीं निकलने के आदेश हैं. हमने फैक्ट्री संचालकों को भी निर्देश दिये हैं कि वह अपने श्रमिकों को नये आईडी कार्ड जारी करें. जिससे उन्हे आने-जाने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो.