भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में आगामी त्योहारों के चलते अब जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. गुरुवार को एक बार फिर शहर के रात्रि भ्रमण पर जिला कलेक्टर मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकल पड़े. कलेक्टर ने शहर के विभिन्न कॉलोनियों का दौरा किया और मौके पर ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. सांगानेरी गेट, पथिक नगर, आरसी व्यास कॉलोनी, आरके कॉलोनी सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जिला कलेक्टर ने सड़क, सीवरेज, गैस पाइपलाइन कार्यो का अवलोकन किया.
वहीं शहर में कई जगहों पर खामियां नजर आने पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई और कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा है कि आगामी त्योहारों के चलते सड़कें और सफाई व्यवस्था को लेकर शहर का दौरा करने के लिए आए हैं, जिसमें सांगानेरी गेट पथिक नगर आरसी व्यास कॉलोनी आरके कॉलोनी सहित शहर के विभिन्न कॉलोनियों का दौरा किया है, जिसमें चल रहे सीवेज गैस पाइपलाइन कार्यों का अवलोकन किया गया.
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2020 : प्रदेश की 3 नगर निगमों में पहले चरण में 60.42 फीसदी मतदान
वहीं कलेक्टर ने पूर्व में भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों की पालना नहीं देखी वहां पर अधिकारियों और संवेदक के प्रतिनिधियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि कार्य के दौरान आमजन को कम से कम असुविधा हो. वहीं कांट्रेक्टर को निर्देश दिए है कि सीवरेज लाइन डालने के बाद रोड को रिपेयर करते हुए अलग स्थान पर कार्य प्रारंभ किया जाए. त्योहारों से पहले हर हाल में सड़कें दुरुस्त हो जाए.