भीलवाड़ा. दिवाली पर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने ईटीवी भारत के माध्यम से भीलवाड़ा वासियों को बधाई देते हुए अपील की है कि इस बार कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही त्योहार मनाएं. यह भी कहा कि पटाखे फोड़े जाने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा. दिवाली के त्योहार को देखते हुए वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा शहर के बाजार में रौनक लौट रही है. व्यापारियों में भी खुशी का माहौल है.
दिवाली के त्योहार को लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि दिवाली के त्योहार पर मैं भीलवाड़ा वासी शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं. साथ ही आह्वान करता हूं कि इस बार दिवाली पर पटाखे नहीं फोडे़ं और ना ही दुकानदार पटाखे बेचे क्योंकि पटाखों से प्रदूषण बढ़ता है और कोरोना फैलने का डर रहता है.
यह भी पढ़ें- SMS हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने रचा इतिहास, पहली बार 63 वर्षीय महिला का सफल किडनी ट्रांसप्लांट
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार और माननीय न्यायालय के द्वारा पटाखों पर रोक लगा रखी है और इस पर जुर्माने का प्रावधान है, जुर्माने को लेकर हमने तमाम जिले के उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही भीलवाड़ा जिले वासियों से यह भी अपील किया जा रहा है कि कोरोना से बचाव के लिए भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे. साथ ही मास्क पहनकर ही दिवाली का पर्व मनाए, जिससे खुद वह अपने परिवार को बचा सके और स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़े.