ETV Bharat / city

कांग्रेस सत्ता के बल पर कुछ भी कर सकती है, इसलिए बाड़ाबंदी की नौबत: भाजपा जिला अध्यक्ष - भीलवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली

जिले में पंचायत चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान समाप्त हो चुका है. भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया है कि मतदान संपन्न होने के बाद जो स्थिति बन रही है, उसमें भाजपा का जिला प्रमुख बन रहा है.

rajasthan panchayat chunav 2020, badabandi of bjp candidates in bhilwara, bhilwara news
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली.
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 12:50 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में पंचायत चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान समाप्त हो चुका है. भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की मतगणना से पहले बाड़ाबंदी कर दी. इन प्रत्याशियों को प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में रखा गया है.

भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि कांग्रेस सत्ता के बल पर कुछ भी कर रही है.

भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया है कि मतदान संपन्न होने के बाद जो स्थिति बन रही है, उसमें भाजपा का जिला प्रमुख बन रहा है. उनके मुताबिक, जिले की 14 पंचायत समिति में से 12 पंचायत समिति क्षेत्र में भाजपा के प्रधान बनने जा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस जिस तरह सत्ता के बल पर इन पंचायत राज संस्थाओं पर कब्जा करने के लिए हथकंडे अपना रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

यह भी पढ़ें: पराली जलाने में 9 किसानों से जुर्माना वसूलने वाला हनुमानगढ़ पहला जिला

तेली ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने निर्वाचन विभाग के साथ षड्यंत्र पूर्वक मिलीभगत करके शादी समारोह के समय रखा है और रणनीति के तहत कोरोना को बढ़ना बताया है, ताकि कम से कम मतदान हो. वहीं, कांग्रेस पार्टी भी सभी जगह प्रधान बनने और जिला प्रमुख बनने का दावा कर रही है. इस सवाल पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मतदान से पहले भी कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा के उम्मीदवार को अपहरण व पैसों का लालच देने का प्रयास किया गया.

यह भी पढ़ें: शॉपिंग साइट पर लॉटरी का झांसा देकर 1.20 करोड़ ठगने वाली गैंग का पर्दाफाश, एक महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

मतगणना से पहले बाड़ाबंदी के सवाल को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने सवाल को टालते हुए कहा कि बाड़ाबंदी इसे नहीं कहेंगे. हम भाजपा के उम्मीदवार को सुरक्षित व प्रशिक्षित कर रहे हैं. उनके पीछे कारण यह है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. भीलवाड़ा जिले में हमारे भाजपा उम्मीदवारों को धमकाया जा रहा है. उनकी सुरक्षा करना हमारा धर्म है. इसलिए हम उनको दूर एकांत में भेजे हैं. उम्मीदवारों के भटकने के डर के सवाल पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि कांग्रेस सत्ता के बल पर कुछ भी कर रही है. इसलिए प्रत्याशियों को बाड़ाबंदी में भेजा है. अब देखना यह होगा कि भाजपा जिलाध्यक्ष जहां 12 पंचायत समिति में प्रधान व जिला प्रमुख भाजपा के बनने का दावा कर रहे हैं, वहां 8 दिसंबर को मतगणना के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.

भीलवाड़ा. जिले में पंचायत चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान समाप्त हो चुका है. भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की मतगणना से पहले बाड़ाबंदी कर दी. इन प्रत्याशियों को प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में रखा गया है.

भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि कांग्रेस सत्ता के बल पर कुछ भी कर रही है.

भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया है कि मतदान संपन्न होने के बाद जो स्थिति बन रही है, उसमें भाजपा का जिला प्रमुख बन रहा है. उनके मुताबिक, जिले की 14 पंचायत समिति में से 12 पंचायत समिति क्षेत्र में भाजपा के प्रधान बनने जा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस जिस तरह सत्ता के बल पर इन पंचायत राज संस्थाओं पर कब्जा करने के लिए हथकंडे अपना रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

यह भी पढ़ें: पराली जलाने में 9 किसानों से जुर्माना वसूलने वाला हनुमानगढ़ पहला जिला

तेली ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने निर्वाचन विभाग के साथ षड्यंत्र पूर्वक मिलीभगत करके शादी समारोह के समय रखा है और रणनीति के तहत कोरोना को बढ़ना बताया है, ताकि कम से कम मतदान हो. वहीं, कांग्रेस पार्टी भी सभी जगह प्रधान बनने और जिला प्रमुख बनने का दावा कर रही है. इस सवाल पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मतदान से पहले भी कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा के उम्मीदवार को अपहरण व पैसों का लालच देने का प्रयास किया गया.

यह भी पढ़ें: शॉपिंग साइट पर लॉटरी का झांसा देकर 1.20 करोड़ ठगने वाली गैंग का पर्दाफाश, एक महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

मतगणना से पहले बाड़ाबंदी के सवाल को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने सवाल को टालते हुए कहा कि बाड़ाबंदी इसे नहीं कहेंगे. हम भाजपा के उम्मीदवार को सुरक्षित व प्रशिक्षित कर रहे हैं. उनके पीछे कारण यह है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. भीलवाड़ा जिले में हमारे भाजपा उम्मीदवारों को धमकाया जा रहा है. उनकी सुरक्षा करना हमारा धर्म है. इसलिए हम उनको दूर एकांत में भेजे हैं. उम्मीदवारों के भटकने के डर के सवाल पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि कांग्रेस सत्ता के बल पर कुछ भी कर रही है. इसलिए प्रत्याशियों को बाड़ाबंदी में भेजा है. अब देखना यह होगा कि भाजपा जिलाध्यक्ष जहां 12 पंचायत समिति में प्रधान व जिला प्रमुख भाजपा के बनने का दावा कर रहे हैं, वहां 8 दिसंबर को मतगणना के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.