भीलवाड़ा. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से देश भर में ई-इपिक डाउनलोड करने का काम जारी है. जहां भीलवाड़ा प्रदेश में अव्वल रहा, जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने तमाम निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी. साथ ही कहा कि अब उसी मेहनत के साथ काम करना है, जिससे निर्वाचन का काम तय समय पर पूरा हो सके.
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 11वें मतदाता दिवस 25 जनवरी को प्रारम्भ की गई ई-इपिक योजना के तहत राजस्थान देश भर में पहले स्थान पर है और भीलवाड़ा जिले ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि मतदाता सूची के विषेश संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में नव-पंजीकृत मतदाताओं के ई-इपिक डाउनलोड के मामले में जिले ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.
उन्होंने बताया कि योजना के तहत कुल 5,122 ने फार्म 6 भरकर अपने मोबाइल नम्बर सहित रजिस्ट्रेशन करवाया, जिनमें से अब तक 4 हजार 168 ई-इपिक डाउनलोड किए गए हैं. 81.38 प्रतिशत डाउनलोडिंग के साथ भीलवाड़ा पहले स्थान पर है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि स्थानीय स्तर पर निर्वाचन विभाग की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुरू हुई इस योजना को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया था.
निर्वाचन के काम को लेकर हमेशा जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते मॉनिटरिंग करते हैं, जिनके परिणाम के कारण ही भीलवाड़ा प्रदेश में अव्वल रहा है. पूर्व में भी अधिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने में जिले की आसींद विधानसभा क्षेत्र से रहा.