भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने हमीरगढ़ क्षेत्र के पटवारी को 1 लाख 51 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया है. पटवारी ने यह रिश्वत कृषि भूमि के भू-रूपांतरण के एवज में मांगी थी. पटवारी यह रिश्वत चित्तौड़ रोड स्थित एक फैक्ट्री के बाहर ले रहा था. जहां एसीबी स्पेशल यूनिट ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरी ओर एसीबी प्रथम की टीम एएसपी सौभाग्य सिंह के नेतृत्व में आरोपी के घर पर भी छानबीन कर रही है.
भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने कहा कि हमीरगढ़ तहसील के लाल सिंह जी का खेड़ा निवासी रामेश्वर लाल सुवालका ने एक रिपोर्ट पेश की है. उनकी और उनके मित्रों की पांच पत्रावलीया (क्रय की हुई कृषि भूमि) भू-रूपांतरण के लिए तहसील कार्यालय हमीरगढ़ में लगा रखी थी.
पढ़ेंः SMS हॉस्पिटल ने रचा इतिहास, नई तकनीकी से कैंसर का इलाज कर महिला को दी नई जिंदगी
इनमें पटवारी रिपोर्ट के लिए पटवारी आजाद नगर निवासी सौमित्र दाधीच 3 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था. इस पर रिपोर्ट का सत्यापन करवाया गया, तो वह सही साबित हुई है. जिस पर शुक्रवार को प्रथम किस्त के रूप में 1 लाख 51 हजार रुपए देना तय हुआ था. पटवारी सौमित्र दाधीच ने परिवादी रामेश्वर लाल को यह रकम लेकर चित्तौड़ रोड स्थित एक फैक्ट्री के बाहर बुलाया, जहां पटवारी को टीम ने रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.