भीलवाड़ा. जिले में बुधवार को बड़े ही धूमधाम से मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. इसको लेकर शहर के कई मंदिरों में विशेष सजावट के साथ-साथ पूजा-अर्चना की भी तैयारी शुरू हो गई है. इसके साथ ही कई मंदिरों में विशेष लाइटों से सजावट की गई तो वहीं बालाजी मंदिर में रंग-बिरंगे पतंगों से मंदिर को सजाया गया. इसके तहत मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ कई धार्मिक कार्यक्रमों भी का आयोजन किया जाएगा.
बालाजी मंदिर के पुजारी आशुतोष शर्मा ने कहा कि इस साल मकर संक्रांति का पर्व भीलवाड़ा शहर में 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इस पर्व पर पतंगों का आकर्षण ज्यादा होता है. इसके कारण हमने पेच एरिया में स्थित बालाजी मार्केट के पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे पतंगों से सजाया हुआ है. इस मंदिर में सजी पतंगों के कारण श्रद्धालुओं का भी भारी संख्या में आवागमन हो रहा है.
पढ़ें- पंचायत चुनाव में कविता के माध्यम से युवाओं को व्यसन से दूर रहने की अपील
वहीं, विशेष पूजा-अर्चना कर बालाजी महाराज को मकर सक्रांति के पर्व पर विशेष व्यंजन तिल पपड़ी, गजक, तिल के लड्डू समेत कई व्यंजनों का भोग लगाया गया. बता दें कि भीलवाड़ा शहर के आधे से अधिक मंदिरों में संक्रांति के अवसर पर देवी-देवताओं को पतंगों से सजाया गया है.