ETV Bharat / city

अशोक गहलोत से ना तो गृह मंत्रालय संभल रहा है ना ही मुख्यमंत्री का पद: अनिता भदेल - law and order situation in rajsathan

पंचायत चुनावों के लिए भीलवाड़ा जिले की प्रभारी बनाई गई पूर्व मंत्री, भाजपा नेता अनिता भदेल ने गहलोत सरकार को पूरी तरह से विफल बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से ना तो गृह मंत्रालय संभल रहा है ना मुख्यमंत्री का पद. भदेल ने पंचायत चुनावों में भाजपा की रणनीति पर चर्चा की और नगर निगम चुनावों से वसुंधरा राजे की दूरी को लेकर भी अपनी राय रखी.

anita bhadel, rajasthan bjp news
अनिता भदेल का अशोक गहलोत पर हमला
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 4:51 PM IST

भीलवाड़ा. पंचायत चुनावों के लिए भीलवाड़ा जिले की प्रभारी व भाजपा की पूर्व मंत्री अनिता भदेल एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंची. पंचायत चुनावों को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भदेल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह अपनी सत्ता के इर्द-गिर्द घूम रही है. सरकार अपनी सत्ता को बचाने में लगी हुई है. मुख्यमंत्री खुद गृहमंत्री होते हुए अपने विभाग की समीक्षा नहीं कर पा रहे हैं.

अनिता भदेल पार्ट-1

पढे़ं: सरकार की घोषणाओं से असंतुष्ट गुर्जर आंदोलन पर अड़े, करौली और भरतपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद

महिलाओं के साथ अपराध के मामलों में राजस्थान नंबर 1

किन-किन मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा. इसके जवाब में भाजपा की पूर्व मंत्री ने कहा कि चुनाव में मुद्दे बहुत हैं. किसानों की खराब हालत, बेरोजगारी, युवाओं और महिलाओं के मुद्दों पर इस बार का चुनाव लड़ेंगे. राजस्थान पूरे देश में महिला अपराध के मामलों में पहले नंबर पर आ चुका है. नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश में महिला अत्याचार बढ़े हैं. बलात्कार, मर्डर, हत्या, छेड़छाड़, दहेज प्रताड़ना आदि मुद्दे हैं.

अनिता भदेल पार्ट-2

सीएम से ना होम मिनिस्टरी संभल रही है ना ही प्रदेश

कांग्रेस सरकार में प्रदेश के गृह मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री अपने ही विभाग की समीक्षा नहीं कर पा रहे हैं. ना मुख्यमंत्री का दायित्व ठीक प्रकार से निभा पा रहे हैं. यह सरकार पूरी तरह अपनी सत्ता को बचाने में लगी हुई है. प्रदेश में अत्याचार हो रहे हैं, उनकी समीक्षा नहीं की जा रही है. अपराधी लगातार बेखौफ घूम रहे हैं. लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

हाथरस मामले पर रोटियां सेक रही है कांग्रेस

हाथरस की घटना के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पीड़ित परिवार से मिलने के सवाल पर अनिता भदेल ने कहा कि देश का बच्चा-बच्चा कह रहा है कि जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार नहीं है वहां छोटी सी भी घटना होती है तो प्रियंका गांधी, राहुल गांधी तुरंत राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए पहुंच जाते हैं. हाथरस की घटना में सांप्रदायिक तत्वों ने फण्ड एकत्रित किया था. उसी प्रकार पंजाब में भी घटना हुई थी लेकिन राहुल गांधी राजस्थान में भी धौलपुर, बारां सहित अन्य जिलों में भी कहीं नहीं पहुंचे.

पढे़ं: नागौर कलेक्टर का ट्वीट बना चर्चा का विषय, समुदाय विशेष पर साधा निशाना

वसुंधरा बड़ी नेता हैं इसलिए छोटे चुनावों में प्रचार नहीं करती

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की निकाय चुनावों में प्रचार से दूरी के सवाल पर भाजपा की पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि वसुंधरा हमारी नेता थी हैं और रहेंगी. पूर्व में भी नगर निगम के चुनाव हुए थे जहां किसी बड़े राजनेता ने प्रचार नहीं किया था. इसलिए मुझे लगता है कि वसुंधरा ने जो कुछ भी चुनाव में अपने स्तर पर किया जाना था वह किया होगा. लेकिन यह इतने बड़े चुनाव नहीं है कि वसुंधरा राजे जैसी नेता को सड़कों पर उतरना पड़े.

प्रत्याशियों के चयन में बरती जाएगी पूर्ण पारदर्शिता

बैठक के बाद प्रत्याशियों के चयन को लेकर अनिता भदेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा में प्रत्याशियों का चयन बहुत ही पारदर्शिता पूर्वक किया जाएगा. हमारे यहां प्रत्येक पंचायत समिति क्षेत्र में एक प्रभारी, एक संयोजक की नियुक्ति की गई है. वहीं चुनाव संचालन समिति बनी हुई है. यह समिति मंडल से संचालन व संयोजक से जो पैनल तैयार होकर आएगा, वह पैनल जिलाध्यक्ष के यहां लाएंगे. जहां पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक व जिलाध्यक्ष के साथ बैठकर पैनल तैयार किया जाएगा और उस पैनल को जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष के पास भेजेंगे. वहीं से प्रत्याशियों की घोषणा होगी. हम सबका साथ, सबका विकास और सब की राय से ही पैनल बनाएंगे.

भीलवाड़ा. पंचायत चुनावों के लिए भीलवाड़ा जिले की प्रभारी व भाजपा की पूर्व मंत्री अनिता भदेल एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंची. पंचायत चुनावों को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भदेल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह अपनी सत्ता के इर्द-गिर्द घूम रही है. सरकार अपनी सत्ता को बचाने में लगी हुई है. मुख्यमंत्री खुद गृहमंत्री होते हुए अपने विभाग की समीक्षा नहीं कर पा रहे हैं.

अनिता भदेल पार्ट-1

पढे़ं: सरकार की घोषणाओं से असंतुष्ट गुर्जर आंदोलन पर अड़े, करौली और भरतपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद

महिलाओं के साथ अपराध के मामलों में राजस्थान नंबर 1

किन-किन मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा. इसके जवाब में भाजपा की पूर्व मंत्री ने कहा कि चुनाव में मुद्दे बहुत हैं. किसानों की खराब हालत, बेरोजगारी, युवाओं और महिलाओं के मुद्दों पर इस बार का चुनाव लड़ेंगे. राजस्थान पूरे देश में महिला अपराध के मामलों में पहले नंबर पर आ चुका है. नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश में महिला अत्याचार बढ़े हैं. बलात्कार, मर्डर, हत्या, छेड़छाड़, दहेज प्रताड़ना आदि मुद्दे हैं.

अनिता भदेल पार्ट-2

सीएम से ना होम मिनिस्टरी संभल रही है ना ही प्रदेश

कांग्रेस सरकार में प्रदेश के गृह मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री अपने ही विभाग की समीक्षा नहीं कर पा रहे हैं. ना मुख्यमंत्री का दायित्व ठीक प्रकार से निभा पा रहे हैं. यह सरकार पूरी तरह अपनी सत्ता को बचाने में लगी हुई है. प्रदेश में अत्याचार हो रहे हैं, उनकी समीक्षा नहीं की जा रही है. अपराधी लगातार बेखौफ घूम रहे हैं. लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

हाथरस मामले पर रोटियां सेक रही है कांग्रेस

हाथरस की घटना के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पीड़ित परिवार से मिलने के सवाल पर अनिता भदेल ने कहा कि देश का बच्चा-बच्चा कह रहा है कि जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार नहीं है वहां छोटी सी भी घटना होती है तो प्रियंका गांधी, राहुल गांधी तुरंत राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए पहुंच जाते हैं. हाथरस की घटना में सांप्रदायिक तत्वों ने फण्ड एकत्रित किया था. उसी प्रकार पंजाब में भी घटना हुई थी लेकिन राहुल गांधी राजस्थान में भी धौलपुर, बारां सहित अन्य जिलों में भी कहीं नहीं पहुंचे.

पढे़ं: नागौर कलेक्टर का ट्वीट बना चर्चा का विषय, समुदाय विशेष पर साधा निशाना

वसुंधरा बड़ी नेता हैं इसलिए छोटे चुनावों में प्रचार नहीं करती

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की निकाय चुनावों में प्रचार से दूरी के सवाल पर भाजपा की पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि वसुंधरा हमारी नेता थी हैं और रहेंगी. पूर्व में भी नगर निगम के चुनाव हुए थे जहां किसी बड़े राजनेता ने प्रचार नहीं किया था. इसलिए मुझे लगता है कि वसुंधरा ने जो कुछ भी चुनाव में अपने स्तर पर किया जाना था वह किया होगा. लेकिन यह इतने बड़े चुनाव नहीं है कि वसुंधरा राजे जैसी नेता को सड़कों पर उतरना पड़े.

प्रत्याशियों के चयन में बरती जाएगी पूर्ण पारदर्शिता

बैठक के बाद प्रत्याशियों के चयन को लेकर अनिता भदेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा में प्रत्याशियों का चयन बहुत ही पारदर्शिता पूर्वक किया जाएगा. हमारे यहां प्रत्येक पंचायत समिति क्षेत्र में एक प्रभारी, एक संयोजक की नियुक्ति की गई है. वहीं चुनाव संचालन समिति बनी हुई है. यह समिति मंडल से संचालन व संयोजक से जो पैनल तैयार होकर आएगा, वह पैनल जिलाध्यक्ष के यहां लाएंगे. जहां पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक व जिलाध्यक्ष के साथ बैठकर पैनल तैयार किया जाएगा और उस पैनल को जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष के पास भेजेंगे. वहीं से प्रत्याशियों की घोषणा होगी. हम सबका साथ, सबका विकास और सब की राय से ही पैनल बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.