भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर उपखंड कार्यालय में अजमेर संभागीय आयुक्त वीणा प्रधान द्वारा आज दोपहर में सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के बारे में सभी संबंधित अधिकारियों की एक बैठक ली. बैठक में उप चुनाव संबधी बूथ मैनेजमेंट, स्वीप कार्यक्रम, संवेदनशील बूथ और वन रेबल बूथ की जानकारी ली. इस दौरान समस्त अधिकारियों से उप चुनाव की तैयारियों के बारे में फीडबैक ली. अब तक बनाए गए सभी उपचुनाव प्लान की जानकारी लेते हुए बताया की कोविड-19 की पालना भी इसमें की जाए और ईवीएम की जानकारी सभी मतदाता तक पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए.
यह भी पढ़े:केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने ओसियां क्षेत्र का किया दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में कि शिरकत
इसके अलावा सभी बूथ पर मतदाता के लिए सैनिटाइजर, मास्क, उपलब्ध रहे. आशा सहयोगिनिओं और मेडिकल टीम से इसकी सभी व्यवस्था की जाए. प्रत्येक बूथ पर छाया, पानी, रैंप, मतदाता के खड़े होने के लिए गोले बनाए जाएं. उन्होंने गंगापुर में संवेदनशील मतदान केंद्र और गुणांक भौतिक रूप से देखा.
बाद में सम्भागीय आयुक्त ने गंगापुर शहर के दो अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में गंगापुर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, रायपुर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बम्बोरा, हमीरगढ़ एसडीएम समस्त तहसीलदार और समस्त ब्लॉक लेवल अधिकारी मौजुद रहे.