भीलवाड़ा. अजमेर संभाग के नए आईजी रूपेन्द्र सिंह ने संभाग की कमान संभालने के साथ ही पुलिस सूचना तंत्र पर काम करने की (Ajmer Division New IG focus areas) बात कही है. उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पुलिस पुरजोर ढंग से काम कर रही है. हालांकि लोगों का स्वयं जागरूक रहना जरूरी है.
आईजी मंगलवार शाम को दो दिन के प्रवास पर भीलवाड़ा पहुंचे. यहां पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस सूचना तंत्र को मजबूत करने के क्षेत्र में काम किया जाएगा. आधुनिक हथियारों के प्रयोग व तस्करों की फायरिंग के सवाल पर आईजी ने कहा कि वर्तमान में पुलिस के पास आधुनिक हथियार तो हैं, मगर उन्हें चलाने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता रहती है. इस क्षेत्र में भी जल्द ही काम किया जाएगा.
बिना हथियार काबू कर लिए जाते हैं अपराधी
आईजी ने कहा कि अधिकतर मामलों में पुलिस अपराधियों को बिना हथियारों के ही काबू कर लेती है. एक से दो प्रतिशत मामलों में ही पुलिस को हथियारों का इस्तेमाल करना पड़ता है. जिस तरह आर्मी हथियारों का इस्तेमाल तुरंत कर लेती है, लेकिन पुलिस नहीं करती. पुलिस के जवानों को भी आधुनिक हथियार इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया जाता है. पुलिस विभाग में कर्मचारियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. डिपार्टमेंटल परीक्षा होती है और उन्हें प्रमोशन मिलता है.
पढ़ें: ADGP in Alwar: बिना मास्क घूमने वालों के काटे जाएंगे चालान, जिले में आने वालों की होगी जांच
कोविड संक्रमण रोकने के लिए पुलिस कर रही प्रयास
आईजी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस पुरजोर प्रयास कर रही है. वक्त की डिमांड यही है कि लोग खुद जागरुक हों ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके. इससे पूर्व आईजी ने गुलाबपुरा थाने के साथ ही रायला थाने का भी अवलोकन किया. एसपी ऑफिस में हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा नैत्रेयी, एएसपी गजेन्द्र सिंह और एएसपी चंचल मिश्रा सहित पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे.