भीलवाड़ा. निर्यातक मुनि पुगव सुधा सागर महाराज के विहार के दौरान रविवार देर शाम भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र के महुआ में पदयात्रा में शामिल ट्रेलर से कुचल कर दो युवकों की मौत हो गई थी. ट्रेलर को पार्किग करते समय यह हादसा हुआ इसके बाद चालक वाहन छोड़कर भाग गया था. वहीं, घटना से लोग स्तब्ध रह गए थे. मांडलगढ़ थाना पुलिस ने शव मांडलगढ़ मोर्चरी में रखवा गए उन दोनों शवों का आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया.
मांडलगढ़ पुलिस के अनुसार बिजोलिया से विहार करके सुधा सागर महाराज की पदयात्रा चावलेश्वर आ रही थी, फूलों से सजे ट्रेलर रथ यात्रा में शामिल थे. इनमें श्रावक श्राविका सवार थे. रथ यात्रा रविवार देर शाम महुआ में पहुंची, जहां महुआ मे पड़ाव था. रथ यात्रा पहुंचने के बाद ट्रेलर को साइड में करने के दौरान बड़ा हादसा हुआ, जहां ट्रेलर के नीचे आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी.
पढ़ें : जेपी नड्डा के दौरे से पहले जयपुर भाजपा पहुंचे प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह...सुनिये क्या कहा
इन दोनों युवकों के शवों को माण्डलगढ़ सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. जहां आज उनका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. वहीं, पदयात्रा के दौरान पुलिस का पर्याप्त जाब्ता नहीं होने के कारण जैन समाज के लोगों ने भी आक्रोश दर्ज करवाया है.