भीलवाड़ा. शहर में शुक्रवार को आरसी व्यास कॉलोनी में भाजपा जिला कार्यालय की विधि विधान से पूजा करने के बाद मौली बंधन के साथ ही कार्यालय का लोकार्पण किया गया. इस मौके पर भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया सहित जिले के समस्त भाजपा जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे.
बता दें, कि कार्यालय की शुरुआत के दौरान लगभग 100 से अधिक भाजपा के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे. यहां शहर में धारा 144 लागू होने के बाद भी काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए. जहां बिल्कुल सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की गई. वहीं कार्यालय की लोकार्पण के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि शहर के रिहायशी इलाके में भाजपा कार्यालय होने के कारण दूसरी जगह कार्यालय का लोकार्पण किया गया है.
जहां कोरोना से भाजपा का नया कार्यालय भवन अभी बनकर तैयार नहीं हुआ. इसलिए यहां अस्थाई तौर पर कार्यालय की शुरुआत की गई. इसी कार्यालय से संगठन की हर गतिविधि जिले में शुरू होगी. साथ ही इस कार्यालय का लोकार्पण हमारे सांसद ने किया, जिसमें जिले के समस्त जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. हमने पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की है और जल्द ही भाजपा का जिला कार्यालय भवन बनकर तैयार हो जाएगा.