भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुरा पंचायत के सुलिया गांव में गांव के बाहर एक पेड़ पर युवक-युवती के शव लटके हुए मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही करेड़ा थाना अधिकारी मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के सुलिया गांव के एक युवक-युवती का शव बुधवार को गांव के पास ही स्थित एक खेत में पेड़ पर ग्रामीणों ने शव लटका हुआ देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना करेड़ा थाना पुलिस को दी.
पढ़ें - जोधपुर: आबकारी विभाग की अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई...हजारों लीटर शराब की नष्ट
बता दें कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया. पुलिस को जांच में शव के पास से खून के निशान मिले हैं. करेड़ा पुलिस इस आत्महत्या या हत्या के मामले के तौर पर अनुसंधान कर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है.