भीलवाड़ा. मेडिकल कॉलेज की गुरुवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं. ये सभी लोग प्रवासी मजदूर हैं और हाल ही में इन्होंने एक शादी अटेंड की थी. इन सभी को मिलाकर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 309 हो गई है. बता दें कि जिले में आए कई प्रवासी मजदूर शादी विवाह समारोह शामिल हो रहे हैं और केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
बता दें कि प्रदेश में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की शुरुआत 20 मार्च से भीलवाड़ा शहर के एक निजी अस्पताल से हुई थी. यहां के तीन डॉक्टर और तीन कंपाउंडर कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद यह सिलसिला दिनों दिन बढ़ता जा रहा था.
यह भी पढ़ें : COVID-19 : प्रदेश में 143 नए पॉजिटिव केस, 4 की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 26 हजार 580 पहुंचा
ऐसे में चिकित्सा विभाग ने अपनी कड़ी मेहनत से एक समय कोरोना चेन पर ब्रेक लगा दिया था. लेकिन जब से प्रवासी मजदूर वापस अपने पैतृक गांव लौट रहे हैं, तब से प्रशासन की मुश्किलें और भी बढ़ गई है. शादी समारोह में केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं करना अब जनता पर भारी पड़ रहा है.
भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को आई रिपोर्ट में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिला कलेक्टर एन शिव प्रकाश मदान ने संबंधित अधिकारियों की आपातकालीन बैठक ली और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जो भी लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
जिला कलेक्टर ने रेस्टोरेंट संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि रेस्तरां में अगर सोशल डिस्टेंसिंग की पालन नहीं किया जाएगा तो उनके खिलाफ भी ठोस कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ जहां पॉजिटिव के मिले हैं उस क्षेत्र को जीरो मोबीलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है. क्षेत्र में चिकित्सा विभाग द्वारा सर्वे करवाया जा रहा है.
यह भी पढे़ं : राजस्थान : विधायकों को भेजे नोटिस का SOG को नहीं मिला जवाब, अटकी जांच
बता दें कि भीलवाड़ा जिले में कोरोना से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में पहली मौत 26 मार्च हो हुई थी. इस बार कोरोना का प्रकोप बुजुर्गों पर अधिक देखने को मिल रहा है.