भीलवाड़ा. शहर के हरणी महादेव स्थित ओडो का खेड़ा में एक ही परिवार के दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष के बाद हत्या के आरोप में शनिवार को भीलवाड़ा की सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिसमें आगे और भी आरोपियों की गिरफ्तार होने की संभावना है. बता दें कि ओडो का खेड़ा में 24 अक्टूबर को हुए एक ही परिवार के 2 गुटों में हुए झगड़े में चाकूबाजी की घटना में दो युवकों की मौत हो गई थी.
सिटी कोतवाल नेमीचंद चौधरी ने कहा कि शहर के निकट हनी महादेव स्थित ओडो का खेड़ा निवासी विकास ओड और दीपक दोनों ही चचेरे भाई थे. 24 अक्टूबर को विकास ओड माता की प्रतिमा का विसर्जन करने गया हुआ था. तभी दीपक ओड वहां पहुंच गया और उसने किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया. इसके बाद चाकूबाजी की घटना में पहले विकास की मौत हो गई. घायल दीपक की भी उदयपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस पर गांव के बुजुर्गों और परिजनों से गहन पूछताछ के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. चौधरी ने यह भी कहा कि विकास की बुआ का लड़का अभिषेक गोवा गया हुआ था. उसने वहां से एक सोशल मीडिया स्टेटस डाला था. जिस पर दीपक ने कमेंट किया, इसको लेकर दोनों के बीच बाद में झगड़ा हो गया और इसी रंजिश के चलते यह घटना हुई थी.