ETV Bharat / city

स्पेशल: सेना के जवानों की 'बिंदोरी', यहां सब शान और सम्मान में जमकर नाचे... - रायला थाना क्षेत्र के ईरांस

आपने शादी से पहले दूल्हे को घोड़ी पर बैठे और पीछे बारातियों को नाचते हुए जरूर देखा होगा, यह आम बात है. लेकिन भीलवाड़ा में एक ऐसा अनोखा देखिए, जहां पर दूल्हा है, घोड़ी है, बारात है पर दुल्हन नहीं. गजब तो यह जो दुल्हन जैसा बनकर मौजूद है, वह है 'सेना का जवान.'

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara news, डीजे की धुन पर बिंदोरी, 3 youngsters get selected
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 1:37 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 1:54 PM IST

भीलवाड़ा. सीमा पर तैनात भारतीय सेना में शामिल होना अब न केवल नौकरी पाना रह गया है, बल्कि गांव का सम्‍मान और स्‍वाभिमान भी बनता जा रहा है. कुछ इस तरह का दृश्‍य भीलवाड़ा में रायला थाना क्षेत्र के ईरांस गांव में दिखने को मिला. जहां से 3 युवाओं को सेना भर्ती में चयन होने के बाद ग्रामीणों ने उन्‍हें सिर-आंखों पर बिठाया.

सेना में भर्ती युवकों की अनोखी बारात

दरअसल, जिले के रायला थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 युवाओं का भारतीय सेना में चयन हुआ है. इस बात की सूचना मिलते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ आई. ग्रामवासियों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए इन तीनों युवाओं के भव्य स्वागत की तैयारी की. जिस तरीके से शादी के समय दूल्हे को घोड़ी में बैठाकर उसकी बिंदोरी निकाली जाती है. ठीक उसी तर्ज पर डीजे की धुन पर इन युवाओं की बिंदोरी निकाली गई.

यह भी पढे़ं- बहरोड़ में अनोखी शादी, गौसेवा करते हुए गौशाला में लिए दुल्हा-दुल्हन ने सात फेरे

बचपन में देखा ख्वाब अब हुआ पूरा

सेना में भर्ती इन युवाओं ने ईटीवी से बातचीत करते हुए बताया कि सेना में जाने का उनका सपना बचपन से ही था. उनका बचपन से ध्‍येय था कि भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करेंगे. युवाओं ने बताया कि गांव में तैयारी करने के लिए उन्हें कोई साधन उपलब्ध नहीं था, लेकिन गांव के लोगों और अपने परिजनों की मदद से यहां पर ट्रेनिंग के लिए ग्राउण्‍ड तैयार किया गया. इस पर वे रोजना 5 किमी दौड़ की तैयारी करते थे. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उनका सेना में चयन हुआ. युवाओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के लोगों और ग्रामीणों को दिया. इस दौरान गांव से सेना में कार्यरत रहे 7 परिवारों का भी सम्मान किया गया.

घर-घर पुष्प वर्षा कर हुआ युवाओं का स्वागत

इस नजारे को देखकर कोई भी हैरानी में पड़ सकता है कि शायद ये किसी की बारात हो. इस दौरान ग्रामीण नाचते-गाते पूरे गांवभर में घूमे. जहां से भी यह बिंदोरी निकली, वहां पर लोगों ने इन युवाओं के सम्मान में पुष्‍प वर्षा की. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने चयनित युवाओं को मिठाई भी खिलाई. साथ ही देश की सेवा में सदैव तत्‍पर रहने के लिए प्रोत्‍साहित भी किया. ऐसा नजारा आपको कहीं और नहीं वीरों की धरती राजस्थान में ही देखने को मिल सकता है. जहां मां-बाप और गांव वाले अपने बेटे को देश के लिए सौंपकर खुशी का इस तरह इजहार करते हों.

भीलवाड़ा. सीमा पर तैनात भारतीय सेना में शामिल होना अब न केवल नौकरी पाना रह गया है, बल्कि गांव का सम्‍मान और स्‍वाभिमान भी बनता जा रहा है. कुछ इस तरह का दृश्‍य भीलवाड़ा में रायला थाना क्षेत्र के ईरांस गांव में दिखने को मिला. जहां से 3 युवाओं को सेना भर्ती में चयन होने के बाद ग्रामीणों ने उन्‍हें सिर-आंखों पर बिठाया.

सेना में भर्ती युवकों की अनोखी बारात

दरअसल, जिले के रायला थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 युवाओं का भारतीय सेना में चयन हुआ है. इस बात की सूचना मिलते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ आई. ग्रामवासियों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए इन तीनों युवाओं के भव्य स्वागत की तैयारी की. जिस तरीके से शादी के समय दूल्हे को घोड़ी में बैठाकर उसकी बिंदोरी निकाली जाती है. ठीक उसी तर्ज पर डीजे की धुन पर इन युवाओं की बिंदोरी निकाली गई.

यह भी पढे़ं- बहरोड़ में अनोखी शादी, गौसेवा करते हुए गौशाला में लिए दुल्हा-दुल्हन ने सात फेरे

बचपन में देखा ख्वाब अब हुआ पूरा

सेना में भर्ती इन युवाओं ने ईटीवी से बातचीत करते हुए बताया कि सेना में जाने का उनका सपना बचपन से ही था. उनका बचपन से ध्‍येय था कि भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करेंगे. युवाओं ने बताया कि गांव में तैयारी करने के लिए उन्हें कोई साधन उपलब्ध नहीं था, लेकिन गांव के लोगों और अपने परिजनों की मदद से यहां पर ट्रेनिंग के लिए ग्राउण्‍ड तैयार किया गया. इस पर वे रोजना 5 किमी दौड़ की तैयारी करते थे. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उनका सेना में चयन हुआ. युवाओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के लोगों और ग्रामीणों को दिया. इस दौरान गांव से सेना में कार्यरत रहे 7 परिवारों का भी सम्मान किया गया.

घर-घर पुष्प वर्षा कर हुआ युवाओं का स्वागत

इस नजारे को देखकर कोई भी हैरानी में पड़ सकता है कि शायद ये किसी की बारात हो. इस दौरान ग्रामीण नाचते-गाते पूरे गांवभर में घूमे. जहां से भी यह बिंदोरी निकली, वहां पर लोगों ने इन युवाओं के सम्मान में पुष्‍प वर्षा की. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने चयनित युवाओं को मिठाई भी खिलाई. साथ ही देश की सेवा में सदैव तत्‍पर रहने के लिए प्रोत्‍साहित भी किया. ऐसा नजारा आपको कहीं और नहीं वीरों की धरती राजस्थान में ही देखने को मिल सकता है. जहां मां-बाप और गांव वाले अपने बेटे को देश के लिए सौंपकर खुशी का इस तरह इजहार करते हों.

Intro:नोट- नोट यह स्पेशल स्टोरी है

भीलवाडा - भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 युवाओं का भारतीय सेना में चयन होने पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई ग्राम वासियों ने तीनों युवाओं का भव्य स्वागत कर डीजे की धुन पर शादी विवाह जैसे बिंदोरी निकालीBody:सीमा पर तैनात भारतीय सेना मे शामील होना अब ना केवल नौकरी पाना रह गया है बल्कि गांव का सम्‍मान और स्‍वाभीमान भी बनता जा रहा है। कुछ इस तरह का दृश्‍य भीलवाड़ा जिले में रायला थाना क्षैत्र के ईरांस में दिखने को मिला। जहां से 3 युवाओं को सेना भर्ती में चयन होने ग्रामीणों ने उन्‍हे सीर-आंखों पर बिठा लिया। ग्रामीणों ने तीनों युवाओं को घोडी पर बिठाकर डीजे की धुन पर गांव में बिन्‍दोरी निकाली। इस दौरान ग्रामीण नाचते-गाते पुरे गांव में घुमें और जहां से भी यह बिन्‍दोली निकली वहां पर लोगों ने पुष्‍पवर्षा करके तीनों युवाओं का स्‍वागत किया। ग्रामीणों ने तीनो को मिठाई खिलाकर देश की सेवा में तत्‍पर रहना के लिए भी युवाओं को प्रोत्‍साहित किया। वहीं इस दौरान गांव से सेना में कार्य कर चूके 7 परिवारों का भी ग्रामीणों द्वारा सम्‍मान किया गया।
सेना में भर्ती हुए युवाओं ने कहा कि हमारा बचपन से ध्‍येय था कि हम भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करके ये जिन्‍दगी देश के नाम करें। इसको लेकर हमने गांव में तैयार के लिए कई साधनों की कमी होने पर भी गांव के लोगों और हमारे परिजनों की मदद से हमने यहां पर प्रयास किया। यहां पर ट्रेनिंग के लिए ग्राउण्‍ड तैयार किया गया। जिस पर हम रोजना 5 किलोमीटर दौड कर तैयारी करते थे। इसके कारण आज हमें जो सफलता मिली है उसका पूरा श्रेय गांव वालों और हमारे परिवारजनों को जाता है।

बाइट – दिनेश जाट, सेना में भर्ती हुआ युवक दिनेश बलाई, सेना में भर्ती हुआ युवकConclusion:
Last Updated : Nov 20, 2019, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.