भीलवाड़ा. जिले की पुर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 26 मोटरसाइकिल और 1 ट्रैक्टर - ट्रॉली बरामद की है पुलिस ने इन वाहन चोरों के साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है. ये वाहन चोर गिरोह शौक, मौज, मस्ती और नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिसमें आगे और भी कई चोरियों के खुलासे हो सकते हैं.
पुर थाने के सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद्र ने कहा कि 10 अप्रैल को थाने क्षेत्र के दरीबा गांव में रहने वाले नारायण लाल कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें बताया कि नारायण लाल कुमावत की ट्रैक्टर ट्रॉली अज्ञात व्यक्तियों ने चुरा ली है. इस पर एक टीम का गठन किया गया और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से और टीम की ओर से किए गए अथक प्रयास के बाद नीम का खेड़ा ग्राम निवासी प्रहलाद रेगर को गिरफ्तार किया गया. जिसमें अपने साथियों भंवर बलाई और अनिल पंजाबी के साथ मिलकर यह वाहन चोरी करते हैं इनके साथ ही एक बाल अपचारी भी मोटरसाइकिल चोरियों में इनकी मदद करता था.
इनकी निशानदेही पर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 26 मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं पुलिस की ओर से आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ये वाहन चोर अपनी नशे की लत और मौज मस्ती के लिए वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इन्होंने थाना क्षेत्र के साथ ही जिले के अलग-अलग इलाकों में भी वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है इसमें आगे और भी वाहन चोरी के खुलासे हो सकते हैं.