भीलवाड़ा. देश में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. ऐसे में रविवार को यहां कोरोना के 264 नए मरीज सामने आए. अधिकतर मरीज पूर्व में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हो रहे हैं.
बता दें कि भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में पिछले 3 दिनों से कोरोना की जांच नहीं हो रही है. सभी सैंपल जयपुर भेजे जा रहे हैं. ऐसे में जयपुर से रविवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट में 264 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
भीलवाड़ा के आरआर टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में 264 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से बापू नगर में 39, चपरासी कॉलोनी, काशीपुर, चंद्रशेखर आजाद नगर, सांगानेर, सुभाष नगर में संक्रमित पाए गए हैं. इसी तरह भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों में मांडलगढ़ में 42, आसींद, गुलाबपुरा, कोटडी, माण्डल, सहाडा में मरीज पाए गए है. अधिकतर पॉजिटिव मरीज भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में बढ़ रहे हैं.
पढ़ेंः कोरोना संक्रमित की मौत मामले में बड़ी लापरवाही उजागर...सरकार को भेजी गई रिपोर्ट
लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने आपातकालीन बैठक बुलाते हुए जिले के समस्त अधिकारियों और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाया जाएं. जिससे यह कोरोना संक्रमण की चेन खत्म हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि रविवार को जो मरीज पाए गए हैं, उनके संपर्क में आए लोगों को अधिक से अधिक सैंपल लेकर उनको आइसोलेट किया जाए.