भीलवाड़ा. भीलवाड़ा के जिला परिषद परिसर में एजुकेशन कमेटी की बैठक हुई. बैठक में मंगलवार को लेवल वन के 18 छात्रों को शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्ति पत्र (18 students of level 1 were given appointment letters) मिले. जिनसे नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों के चेहरे खिल गए. जहां नये बने अध्यापकों ने कहा कि हमारे माता-पिता का सपना हमने पूरा किया. अब हम जिन बालकों को पढ़ाएंगे उनके माता पिता का सपना भी हम पूरा करेंगे.
जिला प्रमुख बरजी देवी भील ने छात्रों को नियुक्ति पत्र सौंपा: भीलवाड़ा जिला प्रमुख बरजी देवी भील की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद सभागार में एजुकेशन कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत लेवल वन के अट्ठारह छात्रों को शिक्षक भर्ती के तहत सरकारी नियुक्ति मिलने पर मंगलवार को उनके चेहरे खिल गए. जिला प्रमुख बरजी देवी भील ने छात्रों को नियुक्ति पत्र सौंपा.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़ सांसद ने उठाई कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती की मांग, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
नवनियुक्त शिक्षक देवालाल ने कही ये बात: इस दौरान नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षक देवीलाल कुमावत ने कहा कि मैं भीलवाड़ा जिले के मांडल विधानसभा क्षेत्र के छोटे से गांव आलमास का रहने वाला हूं. मेरे गांव में अब तक किसी की भी सरकारी नौकरी नहीं है. मेरे माता-पिता भी किसान का काम करते हैं. गांव में पहली बार मुझे सरकारी नौकरी मिली है. ऐसे में मेरे माता-पिता का जो सपना था उसे मैंने पूरा किया है. अब हम जिस विद्यालय में नियुक्ति मिलेगी वहां हम जिन छात्रों को पढ़ाएंगे उनके माता पिता का सपना अब हम पूरा करेंगे.
वहीं भीलवाड़ा उपजिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर ने कहा कि आज हमारे जिला परिषद कार्यालय में एजुकेशन कमेटी की बैठक रखी गई. जिसमें शिक्षक भर्ती की लेवल-1 के 18 अध्यापकों को नियुक्ति दी गई. नियुक्ति पाने वाले अध्यापकों से हमने आग्रह किया कि देश के भविष्य को ध्यान में रखते हुए भावी पीढ़ी तैयार करें. वह देश भक्त पीढ़ी तैयार करें. उन्होंने बताया जिला परिषद एजुकेशन कमेटी में 18 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए वह राजस्थान के अलग-अलग जिले से आए हुए छात्र हैं.