भरतपुर. जिले के नगर थाना क्षेत्र के थून गांव निवासी युवक की हत्या की पुलिस ने चार दिन में गुत्थी सुलझा ली है. मृतक युवक हरमुख आरोपी युवक नीरज जाटव की प्रेमिका से फोन पर बात करता था. आरोपी युवक को जब पता चला तो उसने अपने दोस्त अंकुश के साथ मिलकर हरमुख को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और रात को सुनसान जगह पर मृत समझ कर घायल अवस्था में छोड़कर चले (Youth killed friend in love triangle in Bharatpur) गए. बाद में हरमुख की उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. मृतक युवक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तफ्तीश कर पूरे मामले का चार दिन में खुलासा कर दिया.
नगर थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि मामले में नगर कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले तो 9 जून की रात को हरमुख दो लड़कों के साथ मोटरसाइकिल पर पेट्रोल पंप नगर पर दिखाई दिया. दोनों लड़कों की पहचान कर उन्हें डिटेन किया गया. पूछताछ में एक भदीरा निवासी आरोपी नीरज जाटव ने बताया कि कुछ महीनों पहले वह अपनी प्रेमिका को अलवर मार्ग ढाबे पर खाना खिलाने ले गया था. उस ढाबे पर हरमुख काम करता था. उसी दौरान नीरज की प्रेमिका से हरमुख ने मोबाइल नंबर ले लिए. हरमुख उसकी प्रेमिका से नजदीकियां बढ़ाने लगा.
जब इस बारे में नीरज को पता लगा तो हरमुख को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. 8 जून को नीरज ने हरमुख के पास फोन कर कुछ रुपए उधार मांगे. हरमुख ने नीरज से कहा कि मैं नगर आकर एक ढाबे से तुझको पैसे उधार दिला दूंगा. नीरज अपने मित्र अंकुश को साथ लेकर हरमुख को बुला लिया. रात को दोनों आरोपी हरमुख को साथ लेकर नगर के पेट्रोल पंप पर गए और पेट्रोल भरवाया. दोनों हरमुख को नदबई मार्ग पर स्थित एक पोखर के पास ले गए.
पढ़ें: PUBG खेलने से रोका तो बेटे ने की मां की गोली मारकर हत्या, 2 दिन तक शव के साथ रहा
यहां दोनों आरोपी युवकों ने हरमुख के साथ मारपीट की. नीरज ने हरमुख के माथे पर एक मास्टर चाबी से बार-बार हमला कर उसे अधमरा कर दिया. हरमुख को मरा समझकर और उसका मोबाइल लेकर नीरज और अंकुश वहां से फरार हो गए. उन्होंने मोबाइल और सिम को रास्ते में फेंक दिया. अगले दिन सूचना पाकर परिजन घायल हरमुख को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया. जयपुर ले जाते समय हरसुख की मौत हो गई थी.