भरतपुर. शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र की बसंत विहार कॉलोनी में संचालित शराब ठेके के विरोध में गुरुवार को क्षेत्र की महिलाएं सड़क पर उतर आईं. महिलाओं ने शराब ठेके को बंद कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी. सूचना पाकर एडीएम (सिटी) केके गोयल और एडीएम प्रशासन बीना महावर मौके पर पहुंचे और समझाइश कर महिलाओं को सड़क से हटा कर जाम खुलवाया.
महिलाओं ने बताया कि बसंत विहार कॉलोनी में जिस जगह पर शराब ठेका संचालित है, उसी के पास स्कूल और छात्रावास भी है. ऐसे में जिस समय स्कूल संचालित होता है उस समय क्षेत्र के विद्यार्थियों पर शराब ठेके के माहौल का गलत असर पड़ता है. साथ ही कई बार शराब ठेके पर शराब पीने वाले लोग यहां से गुजरने वाली महिलाओं और लड़कियों पर फब्तियां भी कसते हैं.
शराब ठेके को बंद कराने की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर को क्षेत्र की महिलाएं विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतर आए और रास्ता जाम कर दिया. जब प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली तो एडीएम सिटी केके गोयल और एडीएम प्रशासन बीना महावर मौके पर पहुंचे.
पढ़ें- कोरोना को लेकर राजे ने जारी किया Audio संदेश, कहा- आप हैं तो जहान है और आपसे ही हिंदुस्तान है
दोनों प्रशासनिक अधिकारियों ने महिलाओं की मांग सुनी और उसके बाद उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया कि वो शराब ठेके को लेकर क्षेत्र में सर्वे कराएंगे. उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.