भरतपुर. शहर में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर शुक्रवार को एक महिला ने मिट्टी का तेल अपने ऊपर उड़ेल लिया और आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया और कार्यालय भिजवाया.
ये मामला जैसे ही पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया, तब महिला को मथुरा गेट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल, महिला को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ये महिला पहले भी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश कर चुकी है.
वहीं, पीड़ित महिला ने बताया कि उसके गांव में एक युवक रहता है. जिसका खेत पीड़िता के पति ने बटाई पर लिया था, लेकिन इस युवक ने पीड़िता को घर बनवाने का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और बहला-फुसला कर युवक ने उसके गहने भी ले लिए. जब पीड़िता ने अपने गहने वापस मांगे, तो युवक ने उसके गहने लौटाने से साफ मना कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने इसकी एफआईआर चिकसाना थाने में दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
करीब 6 माह पहले पीड़िता ने चिकसाना थाने में अपने साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था, लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई तो उसने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आत्मदाह करने की कोशिश की. पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया.
पढ़ेंः क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा और फुफेरे भाई की हत्या में शामिल 3 और आरोपी झुंझूनू से गिरफ्तार
वहीं, इस बात को काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पीड़ित महिला को केस वापस लेने के लिए धमकियां दे रहा है. ऐसे में पीड़ित महिला ने तंग आकर शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक बार फिर आत्मदाह करने की कोशिश की. जहां गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और मथुरा गेट थाना पुलिस ने महिला को हिरासत में लेने के बाद उसे जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवा दिया.