ETV Bharat / city

भतीजे पर आया दिल तो बुआ ने रचाई शादी, अब जान को खतरा बता सीएम और सचिन पायलट से लगाई मदद की गुहार - Woman tweets to CM and Sachin Pilot

रिश्ते में बुआ-भतीजे लगने वाले युवक और युवती ने प्रेम विवाह कर लिया. इस बीच युवती के पिता ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया. युवती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोप लगाया है कि उसकी जान को खतरा है. युवती ने स्वयं और ससुराल वालों को परेशान करने का भी आरोप लगाया है. युवती ने सीएम, सचिन पायलट और भरतपुर पुलिस से मदद मांगी (Bharatpur woman asks help from CM and others) है.

Woman married to her nephew, asks help from CM and others due to death threat
भतीजे पर आया दिल तो बुआ ने रचाई शादी, अब जान को खतरा बता सीएम और सचिन पायलट से लगाई मदद की गुहार
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 5:20 PM IST

भरतपुर. जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में एक अजब प्रेम कहानी सामने आई है. क्षेत्र की एक बालिग लड़की का दिल अपने रिश्ते के भतीजे पर आ गया. बुआ और भतीजे ने आपसी सहमति से कोर्ट में शादी कर ली. उधर लड़की के पिता ने पुलिस में बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. अब कोर्ट मैरिज करने वाली लड़की ने ट्वीटर के माध्यम से जान को खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और भरतपुर पुलिस से मदद की गुहार लगाई (Bharatpur woman asks help from CM and others) है.

चिकसाना थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 23 सितंबर को पुलिस में एक नामजद मामला दर्ज कराया, जिसमें बताया कि कुछ लोग उसकी बेटी का अपहरण कर ले गए हैं. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि लड़की बालिग है और उसने अपनी मर्जी से उत्तर प्रदेश के राया क्षेत्र के एक युवक से कोर्ट मैरिज कर ली है.

पढ़ें: 67 वर्ष की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, लिव-इन में रहने को पहुंचे कोर्ट

इस पूरी कहानी में रोचक मामला यह है कि राया निवासी युवक चिकसाना थाना क्षेत्र की युवती के फूफा का नाती है. यानी युवती और युवक के बीच बुआ-भतीजे का रिश्ता हुआ. लेकिन दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ (Woman married to her nephew) गया. युवती रीट की परीक्षा की तैयारी कर रही थी. जब भी लड़की का पिता उसकी शादी की बात करता, तो लड़की यह कहकर शादी से इंकार कर देती कि वो नौकरी लगने के बाद ही शादी करेगी.

पढ़ें: उदयपुर में प्रेमी जोड़े को कोर्ट मैरिज करना पड़ा भारी...लड़की के परिजनों ने थाने पर पथराव कर हाईवे किया जाम

मदद की गुहार: अब 29 वर्षीय लड़की ने ट्वीटर पर ट्वीट कर लिखा है कि चिकसाना थाना प्रभारी व पुलिस मुझे और ससुराली जनों का बेवजह उत्पीड़न कर रहे हैं. मैंने मर्जी से शादी की है. जयपुर हाईकोर्ट बेंच ने विवाह को वैध करार दिया है. मेरी जान को खतरा है. मैं चिकसाना थाना नहीं आना चाहती. ईश्वर मेरी मदद करे. युवती ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, भरतपुर पुलिस को टैग कर मदद मांगी है.

पढ़ें: Teacher weds student in Bharatpur: ट्यूशन पढ़ाने के दौरान 40 साल के टीचर को हुआ 20 साल की स्टूडेंट से प्यार, भागकर की कोर्ट मैरिज

चिकसाना थाना प्रभारी ने बताया कि हमने युवती से सिर्फ थाने में आकर बयान देने के लिए कहा था. लेकिन वो थाने नहीं आना चाहती. ऐसे में अब हमने अनुसंधान अधिकारी को युवती के बयान लेने के लिए राया भेजा है.

भरतपुर. जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में एक अजब प्रेम कहानी सामने आई है. क्षेत्र की एक बालिग लड़की का दिल अपने रिश्ते के भतीजे पर आ गया. बुआ और भतीजे ने आपसी सहमति से कोर्ट में शादी कर ली. उधर लड़की के पिता ने पुलिस में बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. अब कोर्ट मैरिज करने वाली लड़की ने ट्वीटर के माध्यम से जान को खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और भरतपुर पुलिस से मदद की गुहार लगाई (Bharatpur woman asks help from CM and others) है.

चिकसाना थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 23 सितंबर को पुलिस में एक नामजद मामला दर्ज कराया, जिसमें बताया कि कुछ लोग उसकी बेटी का अपहरण कर ले गए हैं. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि लड़की बालिग है और उसने अपनी मर्जी से उत्तर प्रदेश के राया क्षेत्र के एक युवक से कोर्ट मैरिज कर ली है.

पढ़ें: 67 वर्ष की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, लिव-इन में रहने को पहुंचे कोर्ट

इस पूरी कहानी में रोचक मामला यह है कि राया निवासी युवक चिकसाना थाना क्षेत्र की युवती के फूफा का नाती है. यानी युवती और युवक के बीच बुआ-भतीजे का रिश्ता हुआ. लेकिन दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ (Woman married to her nephew) गया. युवती रीट की परीक्षा की तैयारी कर रही थी. जब भी लड़की का पिता उसकी शादी की बात करता, तो लड़की यह कहकर शादी से इंकार कर देती कि वो नौकरी लगने के बाद ही शादी करेगी.

पढ़ें: उदयपुर में प्रेमी जोड़े को कोर्ट मैरिज करना पड़ा भारी...लड़की के परिजनों ने थाने पर पथराव कर हाईवे किया जाम

मदद की गुहार: अब 29 वर्षीय लड़की ने ट्वीटर पर ट्वीट कर लिखा है कि चिकसाना थाना प्रभारी व पुलिस मुझे और ससुराली जनों का बेवजह उत्पीड़न कर रहे हैं. मैंने मर्जी से शादी की है. जयपुर हाईकोर्ट बेंच ने विवाह को वैध करार दिया है. मेरी जान को खतरा है. मैं चिकसाना थाना नहीं आना चाहती. ईश्वर मेरी मदद करे. युवती ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, भरतपुर पुलिस को टैग कर मदद मांगी है.

पढ़ें: Teacher weds student in Bharatpur: ट्यूशन पढ़ाने के दौरान 40 साल के टीचर को हुआ 20 साल की स्टूडेंट से प्यार, भागकर की कोर्ट मैरिज

चिकसाना थाना प्रभारी ने बताया कि हमने युवती से सिर्फ थाने में आकर बयान देने के लिए कहा था. लेकिन वो थाने नहीं आना चाहती. ऐसे में अब हमने अनुसंधान अधिकारी को युवती के बयान लेने के लिए राया भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.