ETV Bharat / city

CM हाउस का सीनियर ऑडिटर बताकर महिला पार्षद को कॉल कर धमकाया - Bharatpur News

भरतपुर नगर निगम में वार्ड नंबर- 10 के पार्षद को मोबाइल फोन पर कॉल कर धमकी देने का मामला सामने आया है. कॉल करने वाला अपने आप को सीएम हाउस का सीनियर ऑडिटर बता रहा था.

धमकी  भरतपुर न्यूज  कॉल कर धमकाया  भरतपुर नगर निगम  सीएम हाउस  CM House  Bharatpur Municipal Corporation  threatened by calling  Threat  Bharatpur News  Senior Auditor of CM House
महिला पार्षद को कॉल कर धमकाया
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 4:20 AM IST

भरतपुर. भरतपुर नगर निगम के तहत आने वाले वार्ड नंबर- 10 की पार्षद विमलेश नीरज चौधरी के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई. कॉल करने वाला अपने आप को सीएम हाउस का ऑडिटर बताते हुए पार्षद को यह कहते हुए धमकाया कि 'मैं मोरध्वज सीनियर ऑडिटर सीएम हाउस से बोल रहा हूं, आपके वार्ड की शिकायतें मिल रही हैं. जो कि आप किसी कर्मचारी को निष्कासित करवा रही हैं.'

यह भी पढ़ें: अवैध बीयर बार पर कार्रवाई, 2 लोग हिरासत में...30 बाइक जप्त

बता दें, पार्षद ने कॉलिंग नंबर को मोबाइल में प्रयोग किए जाने वाले एक एप की सहायता से पता किया तो वह नंबर ऊंचा नगला निवासी लोकेश पिता नरोत्तम सिंह का निकला. जब उससे बात की तो वह गिड़गिड़ाने लगा और कहने लगा कि मुझसे गलती हो गई. इस प्रकार की घटना से यह सिद्ध होता है, यह व्यक्ति कितने लोगों को फर्जी कॉल करके धमका था और अनर्गल कार्य करता होगा.

महिला पार्षद को कॉल कर धमकाया

ऐसे में पार्षद पति ने कहा, आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ इस मामले की पूरी जानकारी के साथ आरोपी के अन्य घटनाओं में लिप्त होने की जांच की जाए. मामले की जानकारी लगते ही आसपास के लोग वार्ड पार्षद के घर जमा हो गए और पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा है.

यह भी पढ़ें: सरपंच साहिबा की मनमर्जी...मनरेगा मजदूरों से खुद के खेत में काम करवाने का लगा आरोप

पार्षद नीरज चौधरी युवा एकता मंच की जिला अध्यक्ष हैं. युवा एकता मंच के कार्यकर्ता घटना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किए. साथ ही कहा, यदि मांग पूरी नहीं हुई तो निश्चित तौर पर बड़ा आंदोलन किया जाए. पार्षद पति ने भरतपुर के सेवर थाने में पीएम हाउस का सीनियर ऑडिटर बनने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है.

भरतपुर. भरतपुर नगर निगम के तहत आने वाले वार्ड नंबर- 10 की पार्षद विमलेश नीरज चौधरी के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई. कॉल करने वाला अपने आप को सीएम हाउस का ऑडिटर बताते हुए पार्षद को यह कहते हुए धमकाया कि 'मैं मोरध्वज सीनियर ऑडिटर सीएम हाउस से बोल रहा हूं, आपके वार्ड की शिकायतें मिल रही हैं. जो कि आप किसी कर्मचारी को निष्कासित करवा रही हैं.'

यह भी पढ़ें: अवैध बीयर बार पर कार्रवाई, 2 लोग हिरासत में...30 बाइक जप्त

बता दें, पार्षद ने कॉलिंग नंबर को मोबाइल में प्रयोग किए जाने वाले एक एप की सहायता से पता किया तो वह नंबर ऊंचा नगला निवासी लोकेश पिता नरोत्तम सिंह का निकला. जब उससे बात की तो वह गिड़गिड़ाने लगा और कहने लगा कि मुझसे गलती हो गई. इस प्रकार की घटना से यह सिद्ध होता है, यह व्यक्ति कितने लोगों को फर्जी कॉल करके धमका था और अनर्गल कार्य करता होगा.

महिला पार्षद को कॉल कर धमकाया

ऐसे में पार्षद पति ने कहा, आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ इस मामले की पूरी जानकारी के साथ आरोपी के अन्य घटनाओं में लिप्त होने की जांच की जाए. मामले की जानकारी लगते ही आसपास के लोग वार्ड पार्षद के घर जमा हो गए और पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा है.

यह भी पढ़ें: सरपंच साहिबा की मनमर्जी...मनरेगा मजदूरों से खुद के खेत में काम करवाने का लगा आरोप

पार्षद नीरज चौधरी युवा एकता मंच की जिला अध्यक्ष हैं. युवा एकता मंच के कार्यकर्ता घटना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किए. साथ ही कहा, यदि मांग पूरी नहीं हुई तो निश्चित तौर पर बड़ा आंदोलन किया जाए. पार्षद पति ने भरतपुर के सेवर थाने में पीएम हाउस का सीनियर ऑडिटर बनने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.