ETV Bharat / city

महिला कांस्टेबल का आरोप, मंगेतर कांस्टेबल ने शराब पिला किया रेप, 9 लाख रुपए भी हड़पे - Case of rape filed by woman constable in Bharatpur

भरतपुर में एक महिला कांस्टेबल ने अपने मंगेतर कांस्टेबल पर रेप करने और रुपए लेकर वापस नहीं देने का आरोप लगाया है. महिला ने इसकी ​लिखित शिकायत एसपी को दी है. महिला कांस्टेबल का आरोप है कि कांस्टेबल से उसकी सगाई हुई. इसके बाद उसने मंगेतर को अब तक 9 लाख रुपए दिए, जिसे वह लौटाने से इंकार कर रहा है. साथ ही उसने एक होटल में लेजाकर शराब पिलाकर उससे रेप (Woman constable alleges rape by male constable in Bharatpur) किया.

Woman constable alleges rape by male constable in Bharatpur
महिला कांस्टेबल का आरोप, मंगेतर कांस्टेबल ने शराब पिला किया रेप, 9 लाख रुपए भी हड़पे
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 9:56 PM IST

भरतपुर. शहर में एक महिला कांस्टेबल ने अपने मंगेतर पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ एसपी को लिखित शिकायत देकर दुष्कर्म और रुपए हड़पने का मामला दर्ज कराया (Case of rape filed by woman constable in Bharatpur) है. महिला कांस्टेबल का आरोप है कांस्टेबल विष्णु चाहर के साथ उसकी सगाई हुई थी, जिसके बाद मंगेतर ने कर्जा चुकाने के लिए उससे 9 लाख रुपए लिए, जिन्हें लौटाने से मना कर दिया.

महिला ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत में बताया कि उसकी विष्णु चाहर के साथ सगाई हुई थी. सगाई के बाद वर्ष 2020 में विष्णु ने कर्जा चुकाने के लिए महिला से रुपए मांगे. महिला कांस्टेबल ने 3 लाख रुपए का लोन लेकर मंगेतर विष्णु को रुपए दिए. इसके बाद जब महिला के परिजनों ने शादी की बात की, तो विष्णु ने घर न बनने और पैसे नहीं होने का बहाना बनाया. इसके बाद फिर से महिला ने 6 लाख रुपए का पर्सनल लोन लेकर घर बनाने के लिए विष्णु को पैसे दिए. इसके बाद विष्णु ने महिला के पैसों से खुद के नाम पर स्कूटी निकाली, जिसकी किस्त अभी तक महिला जमा करा रही है.

पढ़ें: चूरू में Wife Swapping का खेल...पत्नी को जबरन शराब पिला भेजा दोस्त के पास

महिला सुभाष नगर में किराए के मकान में रह रही थी. जहां पर एक दिन विष्णु कमरे पर आया और उसे अपने साथ सारस चौराहा स्थित एक होटल में ले गया. यहां पर उसने अपने दोस्त को बुलाया और शराब पार्टी की. महिला को जबरदस्ती शराब पिलाकर उसके साथ संबंध बनाए. इसके बाद विष्णु अगले दिन फिर से महिला के कमरे पर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की. महिला अपने भाई के साथ गांव जाने लगी तो रास्ते में फिर से उसको रोक कर गालीगलौच की, जिसके बारे में महिला कांस्टेबल ने अपने परिजनों को बताया. इसके बाद महिला के परिजनों ने विष्णु से शादी करने से इनकार कर दिया. अब कांस्टेबल विष्णु 9 लाख रुपए लौटाने से इनकार कर रहा है. महिला कांस्टेबल ने एसपी की शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है.

भरतपुर. शहर में एक महिला कांस्टेबल ने अपने मंगेतर पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ एसपी को लिखित शिकायत देकर दुष्कर्म और रुपए हड़पने का मामला दर्ज कराया (Case of rape filed by woman constable in Bharatpur) है. महिला कांस्टेबल का आरोप है कांस्टेबल विष्णु चाहर के साथ उसकी सगाई हुई थी, जिसके बाद मंगेतर ने कर्जा चुकाने के लिए उससे 9 लाख रुपए लिए, जिन्हें लौटाने से मना कर दिया.

महिला ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत में बताया कि उसकी विष्णु चाहर के साथ सगाई हुई थी. सगाई के बाद वर्ष 2020 में विष्णु ने कर्जा चुकाने के लिए महिला से रुपए मांगे. महिला कांस्टेबल ने 3 लाख रुपए का लोन लेकर मंगेतर विष्णु को रुपए दिए. इसके बाद जब महिला के परिजनों ने शादी की बात की, तो विष्णु ने घर न बनने और पैसे नहीं होने का बहाना बनाया. इसके बाद फिर से महिला ने 6 लाख रुपए का पर्सनल लोन लेकर घर बनाने के लिए विष्णु को पैसे दिए. इसके बाद विष्णु ने महिला के पैसों से खुद के नाम पर स्कूटी निकाली, जिसकी किस्त अभी तक महिला जमा करा रही है.

पढ़ें: चूरू में Wife Swapping का खेल...पत्नी को जबरन शराब पिला भेजा दोस्त के पास

महिला सुभाष नगर में किराए के मकान में रह रही थी. जहां पर एक दिन विष्णु कमरे पर आया और उसे अपने साथ सारस चौराहा स्थित एक होटल में ले गया. यहां पर उसने अपने दोस्त को बुलाया और शराब पार्टी की. महिला को जबरदस्ती शराब पिलाकर उसके साथ संबंध बनाए. इसके बाद विष्णु अगले दिन फिर से महिला के कमरे पर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की. महिला अपने भाई के साथ गांव जाने लगी तो रास्ते में फिर से उसको रोक कर गालीगलौच की, जिसके बारे में महिला कांस्टेबल ने अपने परिजनों को बताया. इसके बाद महिला के परिजनों ने विष्णु से शादी करने से इनकार कर दिया. अब कांस्टेबल विष्णु 9 लाख रुपए लौटाने से इनकार कर रहा है. महिला कांस्टेबल ने एसपी की शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.