भरतपुर. शहर में शनिवार को जहां सभी लोग दिवाली की खरीदारी में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर खरीदारी करने आई एक महिला ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अचानक से हंगामा शुरू कर दिया. महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने महिला के भाई को बेवजह थप्पड़ मारा है.
मामला यही शांत नहीं हुआ. बाद में महिला ने पुलिसकर्मी का मोबाइल छीनकर सड़क पर फेंककर तोड़ डाला. जिस वक्त महिला ने मोबाइल फेंका, उस वक्त पुलिसकर्मी महिला के हंगामे का वीडियो बना रहा था. जानकारी के अनुसार चौबुर्जा बाजार में एक महिला अपने भाइयों के साथ खरीदारी करने के लिए आई थी. बताया जा रहा है कि तभी एक पुलिसकर्मी ने किसी बात पर उनमें से एक युवक को थप्पड़ मार दिया. इससे नाराज होकर दोनों भाइयों और बहन ने मिलकर हंगामा कर दिया पुलिस कर्मियों को खूब खरी-खोटी सुनाई.
पढ़ेंः राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को PM मोदी ने दिया डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, राज्यपाल ने जताया आभार
पुलिसकर्मी के मोबाइल को छीनकर सड़क पर फेंक दिया. जिससे वह मोबाइल टूट गया और उसके बाद जाम लग गया. इसके बाद लोगों की समझाइश के बाद मामला शांत हो सका. वहीं पीड़ित हेड कांस्टेबल रघुराज सिंह ने बताया कि बाजार में काफी भीड़ थी और एक लड़का और एक महिला ने वहां बाइक खड़ी कर दी थी. जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी, इस पर उनको मोटरसाइकिल साइड में खड़ी करने के लिए कहा जिसके बाद महिला और युवक मेरे साथ कहासुनी करने लग गए और महिला ने मेरा मोबाइल छीन कर तोड़ दिया. जिसकी शिकायत मैंने उसके अधिकारियों से भी थी है.