ETV Bharat / city

किसान आंदोलन और लाल किले पर हुए हंगामे को लेकर विश्वेन्द्र सिंह का Tweet वायरल... - rajasthan news

किसान आंदोलन और लाल किले पर हुए हंगामे को लेकर पूर्व मंत्री और डीग कुम्हेर विधायक का ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. विश्वेन्द्र सिंह ने किसानों के समर्थन में अपनी बात कही है.

vishvendra singh tweet regarding farmers agitation
डीग कुम्हेर विधायक
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 4:01 PM IST

भरतपुर. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस किसानों के समर्थन में है. कांग्रेस के मंत्री भी केंद्र की बीजेपी सरकार से कृषि बिल वापस लेने को लेकर तरह-तरह के बयान देते रहते हैं, लेकिन 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर हुए किसान आंदोलन के बाद कांग्रेस ने इसका जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया है.

  • सो बार तो कह चुका हूँ, एक बार और कह दुँ, .... मैं देश के किसानों के साथ हूं।
    लाल किले पर हुई काली करतूतों के खिलाफ हूँ, और हमेशा रहूँगा।

    — Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : राजस्थान में शराबबंदी पर बोले कल्ला, 'हम सख्ती नहीं, समझाइश का चुनेंगे रास्ता'

लेकिन आज गुरुवार को डीग-कुम्हेर के विधायक और पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, जो कि किसानों के समर्थन में है और लाल किले पर हुए बबाल को लेकर किया है.

vishvendra singh tweet regarding farmers agitation
विश्वेन्द्र सिंह का Tweet वायरल

पूर्व मंत्री और डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने ट्वीट किया है 'सौ बार कह चुका हूं, एक बार और कह दूं, मैं देश के किसानों के साथ हूं, लाल किले पर हुई काली करतूतों के खिलाफ हूं और हमेशा रहूंगा'. डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह ट्वीट कर रहे हैं.

भरतपुर. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस किसानों के समर्थन में है. कांग्रेस के मंत्री भी केंद्र की बीजेपी सरकार से कृषि बिल वापस लेने को लेकर तरह-तरह के बयान देते रहते हैं, लेकिन 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर हुए किसान आंदोलन के बाद कांग्रेस ने इसका जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया है.

  • सो बार तो कह चुका हूँ, एक बार और कह दुँ, .... मैं देश के किसानों के साथ हूं।
    लाल किले पर हुई काली करतूतों के खिलाफ हूँ, और हमेशा रहूँगा।

    — Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : राजस्थान में शराबबंदी पर बोले कल्ला, 'हम सख्ती नहीं, समझाइश का चुनेंगे रास्ता'

लेकिन आज गुरुवार को डीग-कुम्हेर के विधायक और पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, जो कि किसानों के समर्थन में है और लाल किले पर हुए बबाल को लेकर किया है.

vishvendra singh tweet regarding farmers agitation
विश्वेन्द्र सिंह का Tweet वायरल

पूर्व मंत्री और डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने ट्वीट किया है 'सौ बार कह चुका हूं, एक बार और कह दूं, मैं देश के किसानों के साथ हूं, लाल किले पर हुई काली करतूतों के खिलाफ हूं और हमेशा रहूंगा'. डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह ट्वीट कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.