भरतपुर. राजस्थान कैनाल परियोजना (ERCP) को लेकर राजनीति लगातार जारी है. मंत्री महेश जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब राजस्थान पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि (Vishvendra Singh Alleged Modi Government) केंद्र की ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनमें केंद्र सरकार को 60 प्रतिशत रुपये देना था, लेकिन अब वो एक रुपया भी नहीं दे रही.
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और केंद्र में भाजपा की. इसलिए केंद्र सरकार की ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनमें 60 प्रतिशत केंद्र सरकार को देना था और 40 प्रतिशत राज्य सरकार को देना था. लेकिन उन सभी योजनाओं को अब 100 प्रतिशत राज्य सरकार पर छोड़ दिया है. यही वजह है कि 40 हजार करोड़ की ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने अभी तक एक पैसा भी नहीं दिया है. यदि केंद्र सरकार ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना के लिए रुपया जारी कर देती तो पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के लिए पानी की माकूल व्यवस्था हो जाती.
पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा : पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए (Vishvendra Singh on Rajasthan Tourism) अलग-अलग सर्किट तैयार किया जा रहे हैं. लोहागढ़ किले में जल्द ही लाइट एंड साउंड शो भी शुरू होगा. ऐसे में जिले के पर्यटन स्थलों को एक दूसरे से जुड़कर पर्यटकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जाएगा.
19 हवाई पट्टी पीपी मोड पर : मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में 19 हवाई पट्टी है, जिनमें से एक भरतपुर जिले की पला हवाई पट्टी भी शामिल है. इन सभी हवाई पट्टियों को पीपीपी मोड पर दिया जाएगा. इससे भरतपुर जिला (Development of Airstrips in Rajasthan) प्रदेश समेत पूरे देश से हवाई मार्ग से जुड़ सकेगा.