ETV Bharat / city

भरतपुर में अपराध : कामां में खनन माफिया के हौसले बुलंद...पुलिस पर मंथली वसूली के आरोप, VIDEO VIRAL

भरतपुर का कामां क्षेत्र अपराध और अवैध खनन को लेकर सुर्खियों में रहता है. यहां एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ओवरलोडेड खनन से भरे ट्रैक्टर से मंथली वसूली जा रही है. बताया जा रहा है कि खनन माफियाओं से पुलिस की सांठ-गांठ है. उधर, कामां में ही पुलिस ने फायरिंग के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Viral video of monthly recovery
भरतपुर में अपराध
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 6:43 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र में खनन माफियाओं (mining mafia in Bharatpur) के हौसले बुलंद हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral video of monthly recovery) हो रहा है जिसने पुलिस के दावों की पोल खोल दी है. वीडियो में बरसाना रोड पर केपी ट्रेन नहर पर स्थापित पुलिस चौकी नजर आ रही है. साथ ही ओवरलोड खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई दे रही हैं.

वायरल वीडियो में पुलिस की जीप भी नजर आ रही है. साथ ही एक व्यक्ति की ट्रैक्टरों से 2500 रुपए मंथली में अवैध खनन परिवहन करने की बात कर रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कामां पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है.

पुलिस पर अवैध मंथली वसूली का आरोप

वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने थानाधिकारी दौलत साहू को मामले की जांच कर शीघ्र ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. जिससे दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके. वहीं थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

वीडियो वायरल के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप

सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ और पुलिस के अधिकारियों ने मामले को लेकर संज्ञान लिया तो खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया. वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

पढ़ें- Behror crime news : जमीन विवाद में बदमाशों ने परिवार पर बोला हमला, मारपीट कर घर में लगाई आग

कामां में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

कामां क्षेत्र में गोपालगढ़ थाना के भोजपुर गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी भाटा जंग और अवैध हथियार से फायरिंग हो गई थी. शनिवार को सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया.

जमीन विवाद मं फायरिंग का कथित वीडियो

इसके बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए गोपालगढ़ थानाधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में थाने के पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर वायरल वीडियो में अवैध हथियार से फायरिंग करने वाले आरोपी श्याम सिंह उर्फ फज्जी पुत्र भोजासिंह निवासी भोजपुर थाना गोपालगढ़ को गिरफ्तार कर लिया.

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र में खनन माफियाओं (mining mafia in Bharatpur) के हौसले बुलंद हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral video of monthly recovery) हो रहा है जिसने पुलिस के दावों की पोल खोल दी है. वीडियो में बरसाना रोड पर केपी ट्रेन नहर पर स्थापित पुलिस चौकी नजर आ रही है. साथ ही ओवरलोड खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई दे रही हैं.

वायरल वीडियो में पुलिस की जीप भी नजर आ रही है. साथ ही एक व्यक्ति की ट्रैक्टरों से 2500 रुपए मंथली में अवैध खनन परिवहन करने की बात कर रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कामां पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है.

पुलिस पर अवैध मंथली वसूली का आरोप

वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने थानाधिकारी दौलत साहू को मामले की जांच कर शीघ्र ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. जिससे दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके. वहीं थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

वीडियो वायरल के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप

सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ और पुलिस के अधिकारियों ने मामले को लेकर संज्ञान लिया तो खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया. वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

पढ़ें- Behror crime news : जमीन विवाद में बदमाशों ने परिवार पर बोला हमला, मारपीट कर घर में लगाई आग

कामां में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

कामां क्षेत्र में गोपालगढ़ थाना के भोजपुर गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी भाटा जंग और अवैध हथियार से फायरिंग हो गई थी. शनिवार को सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया.

जमीन विवाद मं फायरिंग का कथित वीडियो

इसके बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए गोपालगढ़ थानाधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में थाने के पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर वायरल वीडियो में अवैध हथियार से फायरिंग करने वाले आरोपी श्याम सिंह उर्फ फज्जी पुत्र भोजासिंह निवासी भोजपुर थाना गोपालगढ़ को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Dec 26, 2021, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.