भरतपुर. वन विभाग की जमीन पर कब्जा लेने गए अधिकारी और ग्रामीण आमने सामने हो गए. ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव कर दिया. जबाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी ग्रामीणों पर पथराव किया और छोड़े आंसू गैस के गोले छोड़े. इस कार्रवाई में कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल होने की सूचना है.
जिले के वैर थाना इलाके के गाँव रायपुर में आज पुलिस और ग्रामीण वन विभाग की जमीन के लिए आमने सामने हो गए. जिसके बाद दोनों में जमकर झड़प हुई. जैसे ही प्रशाशन के अधिकारियों ने जमीन पर कब्जा लेना चाहा तो ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस और प्रशाशनिक अधिकारियों पर पथराव कर दिया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने जबाबी कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और पथराव किया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हुए हैं.
पढ़ें- कांग्रेस विधायक वाजिब अली के खिलाफ मेव समाज के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
दरअसल आज वन विभाग की टीम रायपुर गाँव में वन विभाग की जमीन पर कब्जा लेने गई थी. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों का विरोध कर दिया. विरोध को देखते हुए मौके पर वैर थाना पुलिस, एसडीएम और तहसीलदार को बुलाया गया. जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए.
ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों और प्रशाशनिक अधिकारियों पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने जबाबी कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों पर पथराव किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने एक्शन लिया तो ग्रामीण मौके से भाग खड़े हुए. फिलहाल घायलों की संख्या पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है. कोई भी अधिकारी इस घटना पर बोलने से कतरा रहा है. गंभीर स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.