भरतपुर. जिले के डीग क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परमदरा में वरिष्ठ अध्यापक के स्थानांतरण के विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लगा दिया. वहीं शिक्षक के तबादले के विरोध में बच्चों ने भी स्कूल जाने से मना कर दिया और ग्रामीणों के साथ देर तक विरोध प्रदर्शन करते रहे.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी का भी घेराव कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कार्यरत अंग्रेजी के वरिष्ठ अध्यापक विष्णु शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान स्कूल में विकास का परचम फहराया है. शिक्षक का हाल ही में स्कूल से अन्य स्कूल में तबादला कर दिया गया है, जिसके विरोध में ग्रामीणों और बच्चों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया.
सूचना पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोकेश गुप्ता डीग से परमदरा पहुंचे. इस दौरान खोह थाना पुलिस भी गांव परमदरा पहुंच गई. ऐसे में ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी का भी घेराव कर लिया. अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर लगाया ताला तो खोल दिया, लेकिन बच्चे स्कूल नहीं जा सके. बच्चे तबादला निरस्त नहीं होने तक स्कूल नहीं आने की बात पर अड़ गए हैं.
पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में लगाया शतक, देखिए VIDEO
बच्चों ने कहा कि जब तक अध्यापक का तबादला निरस्त नहीं होगा, वो स्कूल नहीं आएंगे. स्कूल के अंतिम समय तक बच्चें स्कूल नहीं जा सके. ग्रामीणों से की गई समझाइश के बाद उन्होंने अधिकारियों को आश्वस्त कर कहा कि कल से बच्चों को स्कूल भेज देंगे, लेकिन उनकी व्यथा से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए.