भरतपुर. पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव मूंगसका में सोमवार देर रात हरियाणा के पुन्हाना थाने की पुलिस ने हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी. लेकिन पुलिस जैसे ही आरोपियों को पकड़ कर ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और आरोपियों को छुड़ा ले गए. हमले में हरियाणा के चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार गांव मूंगसका में पुन्हाना थाने के हेड कांस्टेबल सूरज, कांस्टेबल रामेन्द्र, जगवीर सिंह और पूरनमल के साथ निजी गाड़ी से हत्या के वांछित आरोपियों को पकड़ने आती. यहां पुलिस ने आरोपी इस्माइल पुत्र नूरा और यूसूफ पुत्र ममलू को पहचान लिया.
यह भी पढ़ें: भरतपुर में फाइनेंस कंपनी का फ्रॉड, निवेशकों के 10 करोड़ रुपए लेकर संचालक फरार
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया, लेकिन उनके शोर मचाने पर ग्रामीण और महिलाओं ने एकत्र होकर पुलिस पर लाठी, फरसा से हमला और पथराव कर दिया. इस दौरान चार पुलिसकर्मी घायल हो गए और गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में सूचना पाकर पहाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को पहाड़ी सीएससी पर लाया, जहां प्राथमिक उपचार कराया गया. वहीं हरियाणा पुलिस ने हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दबिश से पहले स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी.