भरतपुर. जयपुर के एडिशनल डीसीपी और भरतपुर पुलिस के बीच हुई घटना में रविवार देर शाम को एक नया मोड़ आ गया. घटना के दो वीडियो वायरल होने के बाद एक अलग ही तस्वीर उभर कर सामने आती दिख रही है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे दो वीडियो में जहां एडिशनल डीसीपी राजेंद्र खोथ नशे में धुत भरतपुर पुलिस को गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं भरतपुर पुलिस का गश्ती दल एडिशनल डीसीपी को सर कहकर समझाता हुआ दिख रहा है.
घटनाक्रम के समय पुलिस टीम की ओर से बनाए गए दो वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. जिनमें से वायरल एक वीडियो में एडीसीपी राजेंद्र प्रसाद खोथ नशे की हालत में कार की ड्राइवर सीट पर बैठकर अपने गंतव्य पर जाने के लिए कार को चाबी लगाकर स्टार्ट करने का प्रयास कर रहे हैं और गश्ती दल उन्हें सर कहकर समझाने और रोकने का प्रयास कर रहा है. जब एडीसीपी खोथ नहीं मानते हैं तो गश्ती दल उन्हें एसपी के आने की बात कहता है. साथ ही गश्ती दल ने कंट्रोल को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी, जिस पर कंट्रोल की ओर से गश्ती दल को जवाब मिलता है कि कोई भी हो उन्हें 151 में बंद करो. इस पर गश्ती दल के सिपाही एडीसीपी राजेंद्र खोथ से कहते नजर आ रहे हैं कि सर रुको तो सही, एसपी साहब स्वयं यहां आ रहे हैं लेकिन एडीसीपी नहीं मानते हैं और नशे की हालत में ही गाड़ी को स्टार्ट करने का प्रयास करते हुए कहते हैं कि मैं एसपी साहब के पास ही जा रहा हूं. इस पर सिपाही बाेले सर आप हमारे अधिकारी हैं, फिर ऐसा क्यों कर रहे हैं कोई हादसा हो जाएगा. इस पर राजेंद्र खोथ सिपाहियों के हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं, लेकिन सिपाही उन्हें बार बार गाड़ी चलाने से रोकने का प्रयास करते हैं तो राजेंद्र खोथ नाराज हो जाते हैं और उनसे हाथ लगाने का नियम कानून पूछने लगते हैं. इसके बाद गश्ती दल से गाली गलौच करते हुए दूर हटने की चेतावनी देते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें. एडिशनल DCP मारपीट मामला: करौली SP करेंगे जांच, पूर्व CM बोली- दोषी पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई
वहीं अन्य दूसरे वीडियो में एडीसीपी खोथ अपने उच्चाधिकारी पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव को कॉल करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एडीसीपी भरतपुर के सिपाहियों को गाली गलौज करते हुए श्रीवास्तव से कह रहे हैं कि सर ये सुबह मेरी खबर निकालेंगे, नहीं मानेंगे, इन पर आप जाने कैसे विश्वास कर लेते हैं.
गौरतलब है कि 4 फरवरी की रात जयपुर कमिश्नरेट के एडिशनल डीसीपी राजेंद्र प्रसाद खोथ धौलपुर जा रहे थे. एडिशनल डीसीपी का आरोप था कि भरतपुर के मलाह पुलिया के पास वो टॉयलेट करने रुके. इतने में पास ही में मौजूद पुलिस की रात्रिकालीन गश्त दल ने उन्हें पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. एडिशनल डीसीपी राजेन्द्र ने पुलिस कर्मियों को अपना परिचय भी दिया,लेकिन उन्होंने एक ना सुनी और उनके साथ बदतमीजी करते रहे. लेकिन वायरल वीडियो में इसके उलट खुद एडीसीपी नशे में धुत भरतपुर पुलिस को गाली गलौज करते दिख रहे हैं.