भरतपुर. जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक का जमकर लाठी डंडों से पिटाई की जा रही है. साथ ही अपशब्द का भी उपयोग किया जा रहा है. वैसे ये वीडियो शहर के एमएसजी कॉलेज के पास का बताया जा रहा है. वहीं थाने में इस वीडियो से संबंधित किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.
बता दें कि इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे है, जिसमें एक सरदार युवक को कुछ लोगों ने जबरन पकड़ लिया है और बारी-बारी कर युवक की पाइप, लाठी और डंडों से पिटाई कर रहे है. वहीं इसके अलावा ये नहीं पता लग पाया है कि ये युवक इस लड़के की पिटाई आखिर क्यों कर रहे है.
पढ़ें- डीग : करीब 80 किलो गांजा जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार
वहीं, इस मामले पर एडिशनल एसपी मूल सिंह राणा ने कहा कि ये वीडियो मथुरा गेट थाना का बताया जा रहा है. इस वीडियो के आधार पर पिटाई करने वाले युवकों और पीटने वाले युवक की शिनाख्तगी की जाएगी, इसके बाद ही इस घटना का पूरी तरह से पता लग पाएगा. जिसके बाद ही किसी प्रकार की कोई भी कानूनी कार्रवाई हो पाएगी.