भरतपुर. जिले में सरपंच पद के चुनाव खत्म हो चुके हैं, लेकिन चुनाव के दौरान आपसी रंजिश के झगड़ों की खबर थमने का नाम नहीं ले रही. गुरुवार जिले के रुदावल थाना इलाके में जोतरोली गांव मे हारने और जितने पक्ष में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्षो में करीब 09 लोग घायल हो गए. जिनका इलाज़ जिला आरबीएम अस्पताल में जारी है.
दरअसल कल जोतरोली ग्राम पंचायत में चुनाव सम्पन्न हुए थे. जिसमें रजनी ने भूपेंद्र को कुछ वोटों से ही शिखस्त दी थी. जिसके बाद गुरुवार उपसरपंच के लिए चुनाव होना था, जिसमें हारने वाला पक्ष और जितने वाला पक्ष दोनो उपसरपंच चुनाव में मौजूद थे, लेकिन कल के चुनाव को लेकर अचानक दोनों पक्ष आपस मे भीड़ गए. जिसमें दोनो पक्षो की तरफ से जमकर लाठी डंडे और फायरिंग हुई. इस झगड़े में जितने वाले पक्ष की तरफ से 5 व्यक्ति और हारने वाले पक्ष की तरफ से 4 व्यक्ति घायल हो गए. इल वारदात में 1 व्यक्ति के कंधे पर दो गोलियां लगी हैं.
यह भी पढ़ें- कोटा : खनन विभाग की टीम पर हमला करने वाले 4 बजरी माफिया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
फायरिंग की सूचना मिलते ही रुदावल थाना इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों की रुदावल के अस्पताल भिजवाया, लेकिन हालात ज्यादा नाज़ुक होने के कारण करीब 05 लोगों को जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया. जहां सभी का इलाज जारी है. सूचना पर पहुंची आरबीएम चौकी पुलिस ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी. अभी तक कोई भी अधिकारी जिला RBM अस्पताल नही पहुंचा है. वही रुदावल पुलिस ने जोतरोली ग्राम पंचायत में मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस का जाब्ता तैनात कर दिया गया है. ताकि दोबारा झगड़ा न हो और दोनों में से किसी भी पक्ष की तरफ से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है.