भरतपुर. जिले की बयाना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डांग क्षेत्र में सक्रिय मुकेश ठाकुर डकैत गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. डकैत गिरोह के ये सदस्य 2 अक्टूबर को बयाना के दुर्गा स्टोन क्रेशर पर डकैती की वारदात में शामिल थे. पूरी घटना उस समय सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
बयाना सीईओ खींव सिंह राठौड़ ने बताया कि बयाना थाना क्षेत्र के गांव एत्मादपुर स्थित दुर्गा स्टोन क्रेशर पर गत दिनों हुई डकैती वारदात मामले में डकैत मुकेश ठाकुर जार का गैंग के दो डकैतों को बापर्दा गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ के साथ ही रिकवरी की कोशिश की जा रही है. साथ ही इन डकैतों ने पहले कहां-कहां वारदातों को अंजाम दिया, उनकी गैंग में कुल कितने सदस्य हैं, इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है.
बयाना थाना पुलिस अब इन दो डकैतों के सहारे गिरोह के सरगना मुकेश ठाकुर तक पहुंचने की तैयारी में जुटी हुई है. जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 30 से अधिक लूट, डकैती, हत्या, चौथ वसूली के मामले दर्ज हैं. डकैत मुकेश ठाकुर अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है और करौली, धौलपुर और भरतपुर के डांग क्षेत्र में वारदात करता रहता है.
पढ़ें- बड़ी खबरः सीकर में पत्थरों से मारकर बुजुर्ग की हत्या
गौरतलब है कि बयाना थाना क्षेत्र के गांव एत्मादपुर स्थित दुर्गा स्टोन क्रेशर पर गत दिनों बंदूक की नोक पर महेश ठाकुर गैंग के 10-12 डकैतों ने क्रेशर के कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. डकैत यहां से 1 लाख रुपए लूट कर क्रेशर कर्मचारियों को बंधक बनाकर 20 मोबाइल छीन ले गए थे. साथ ही क्रेशर कर्मचारियों को धमकी दे गए थे कि अगर व्यापार करना है, तो उनको प्रोटेक्शन मनी देनी होगी.