ETV Bharat / city

सराहनीयः दो भाइयों की समझदारी...घर जाने के बजाय पहले पहुंचे अस्पताल, जांच में एक भाई Corona positive

भरतपुर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मरीज की समझदारी यह रही कि दोनों भाई मुंबई से भरतपुर पहुंचने के बाद पहले घर जाने के बजाय आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचे.

bharatpur news  bharatpur rbm hospital  corona infected in bharatpur  corona infected young man
मुंबई से भरतपुर पहुंचे दो भाइयों ने दिखाई समझदारी
author img

By

Published : May 16, 2020, 8:19 PM IST

Updated : May 16, 2020, 8:24 PM IST

भरतपुर. अस्पताल में दोनों भाइयों के जांच के लिए सैंपल लिए गए और दोनों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. शनिवार को रिपोर्ट प्राप्त हुई तो एक भाई कोरोना पॉजिटिव पाया गया. पॉजिटिव मरीज को उपचार के लिए आरबीएम जिला अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि जिले के जघीना गांव निवासी महेंद्र सिंह पुत्र तेज सिंह और उसका भाई मुंबई में एसी सिविल वर्क करते हैं. दोनों भाई मोटरसाइकिल से 13 मई की रात को भरतपुर पहुंचे. लेकिन दोनों भाई पहले घर जाने के बजाय सीधे आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचे. जहां से इनको अस्पताल परिसर में ही स्थित धर्मशाला में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. अगले दिन 14 मई को दोनों की जांच के लिए सैंपल लिए गए और उसके बाद महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया.

यह भी पढ़ेंः भरतपुरः कोरोना से बचने के लिए PPE किट पहनकर काम कर रहे बिजली कर्मचारी

डॉक्टर कप्तान सिंह ने बताया कि शनिवार को प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट में महेंद्र सिंह पुत्र तेज सिंह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मरीज को क्वॉरेंटाइन सेंटर से उपचार के लिए आरबीएम जिला अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है.

सूझबूझ से टली परेशानी...

डॉक्टर कप्तान सिंह ने बताया कि दोनों व्यक्तियों की सूझबूझ से परिजनों में संक्रमण फैलने से बच गया. यदि दोनों भाई अस्पताल पहुंचने के बजाय सीधे घर जाते और परिजन उनके संपर्क में आते तो उनके भी संक्रमित होने का खतरा बना रहता. दोनों भाइयों की सूझबूझ से परिजनों की परेशानी टल गई. गौरतलब है कि भरतपुर में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 123 हो गई है. इनमें से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 115 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. बाकी 6 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद जताई जा रही है.

भरतपुर. अस्पताल में दोनों भाइयों के जांच के लिए सैंपल लिए गए और दोनों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. शनिवार को रिपोर्ट प्राप्त हुई तो एक भाई कोरोना पॉजिटिव पाया गया. पॉजिटिव मरीज को उपचार के लिए आरबीएम जिला अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि जिले के जघीना गांव निवासी महेंद्र सिंह पुत्र तेज सिंह और उसका भाई मुंबई में एसी सिविल वर्क करते हैं. दोनों भाई मोटरसाइकिल से 13 मई की रात को भरतपुर पहुंचे. लेकिन दोनों भाई पहले घर जाने के बजाय सीधे आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचे. जहां से इनको अस्पताल परिसर में ही स्थित धर्मशाला में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. अगले दिन 14 मई को दोनों की जांच के लिए सैंपल लिए गए और उसके बाद महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया.

यह भी पढ़ेंः भरतपुरः कोरोना से बचने के लिए PPE किट पहनकर काम कर रहे बिजली कर्मचारी

डॉक्टर कप्तान सिंह ने बताया कि शनिवार को प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट में महेंद्र सिंह पुत्र तेज सिंह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मरीज को क्वॉरेंटाइन सेंटर से उपचार के लिए आरबीएम जिला अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है.

सूझबूझ से टली परेशानी...

डॉक्टर कप्तान सिंह ने बताया कि दोनों व्यक्तियों की सूझबूझ से परिजनों में संक्रमण फैलने से बच गया. यदि दोनों भाई अस्पताल पहुंचने के बजाय सीधे घर जाते और परिजन उनके संपर्क में आते तो उनके भी संक्रमित होने का खतरा बना रहता. दोनों भाइयों की सूझबूझ से परिजनों की परेशानी टल गई. गौरतलब है कि भरतपुर में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 123 हो गई है. इनमें से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 115 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. बाकी 6 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Last Updated : May 16, 2020, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.